उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। नौकरी की तलाश में आई एक नेपाली मूल की युवती को भीड़ ने चोर समझकर इतनी बेरहमी से पीटा कि वह हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगती रही। लेकिन क्रूर भीड़ ने उसकी एक न सुनी और डंडों से उसकी पिटाई करती रही। इस शर्मनाक घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी की तलाश में छापेमारी कर रही है।
क्या है पूरा मामला?यह खौफनाक वारदात शनिवार की देर रात बरेली के थाना किला क्षेत्र के बारादरी मोहल्ले में हुई। नेपाल के पोखरा जिले की रहने वाली सुषमा सरू मगर, जिन्हें काजल के नाम से भी जाना जाता है, नोएडा में अपनी नौकरी छूटने के बाद काम की तलाश में बरेली आई थीं। वह अपने एक परिचित विनय गंगवार के पास रुकी थीं। शनिवार रात करीब 1 बजे काजल अपने घर की छत पर फोन पर बात कर रही थीं। तभी कुछ लोगों ने उन्हें चोर समझ लिया और शोर मचाना शुरू कर दिया। देखते ही देखते भीड़ इकट्ठा हो गई और काजल पर हमला बोल दिया।
भीड़ की क्रूरता और वायरल वीडियोभीड़ ने काजल को चोर समझकर न सिर्फ गालियां दीं, बल्कि डंडों और लाठियों से उनकी बेरहमी से पिटाई की। वीडियो में साफ दिख रहा है कि काजल हाथ जोड़कर अपनी बेगुनाही साबित करने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन भीड़ का दिल नहीं पसीजा। इस अमानवीय घटना का वीडियो किसी ने रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग इस क्रूरता पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
पुलिस की कार्रवाईपुलिस को इस घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत हरकत में आई। थाना किला की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। बाकी आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही हैं। पुलिस ने पीड़िता काजल का बयान दर्ज किया है और उसे मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। इस मामले ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और लोग इस तरह की हिंसा पर सवाल उठा रहे हैं।
थाना किला क्षेत्रान्तर्गत एक युवती के साथ मारपीट/अभद्र व्यवहार की घटना की सूचना पर पुलिस द्वारा 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर की जा रही पुलिस कार्यवाही के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक नगर जनपद बरेली की बाईट । #UPPolice pic.twitter.com/t3hrPPKXMv
— Bareilly Police (@bareillypolice) August 2, 2025
You may also like
जब जी करता कमरे में दबोच गंदा काम करने लगते भाईजान, अम्मी बोलीः चुपचाप करवाती रह, फिर…
इराक के पहाड़ों पर मिले भगवान राम के निशानˈ ये तस्वीरें हैं सबूत
Rapido Ownly: भूल जाएंगे Swiggy-Zomato! 15% सस्ते में खाना देकर रेपिडो बदलेगा पूरा गेम
79वें स्वतंत्रता दिवस पर केसरिया साफे में दिखे पीएम मोदी, जानें इसके मायने क्या?
सजने धजने ब्यूटी पार्लर आई मां-बेटी करवाया 48 हजारˈ का मेकअप बिल देने की बारी आई तो कर गयी काण्ड तगड़ा