पूरे देश में मॉनसून ने एक बार फिर से जबरदस्त पलटी मारी है। यूपी और आसपास के राज्यों में पिछले 4 दिनों से ज़बरदस्त वर्षा का दौर देखा जा रहा है। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, मॉनसून की वापसी हो चुकी है। हालांकि इस तरह के दौर को देखकर लग रहा जैसे मॉनसून अब अपनी वापसी को यादगार बनाने में तुला हुआ है। आइए आपको बताते हैं आपके शहर में आज शनिवार को कैसा रहेगा मौसम…
उत्तर प्रदेश में आज कैसा रहने वाला है मौसम?यूपी में पिछले 4 दिनों से कई जिलों में झमाझम वर्षा हो रही है, जिससे मौसम काफी सुहावना हो गया है। हालांकि, आगामी दिनों में भारी वर्षा का सिलसिला थमने वाला है और लोगों को फिर से गर्मी की मार झेलना पड़ेगा। फिलहाल ये स्थिति आने में अभी कुछ वक्त है। जैसे कि आप देख रहे हैं कि यूपी में मौसम करवट ले चुका है। बीते शुक्रवार को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर वर्षा व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ीं। जबकि पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर ही वर्षा हुई। हालांकि राजधानी लखनऊ में बीते दिनों झमाझम वर्षा हुई। इसी कड़ी में आपको बता दें, 20 और 21 सितंबर को पश्चिमी यूपी में मौसम साफ रहने के आसार हैं। जबकि पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर वर्षा व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है।
आज राजधानी लखनऊ में मौसम का हालआज धूप निकलने की उम्मीद कम है। मौसम के मिजाज को देखते हुए भारतीय मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसका अर्थ है कि कुछ स्थानों पर बिजली के साथ मध्यम-तीव्र वर्षा होने की संभावना है, खासकर सुबह के पहले 3-4 घंटों में। वहीं, दोपहर के बाद मौसम अपेक्षाकृत स्थिर हो जाएगा, धूप निकल सकती है और वर्षा की संभावना कम हो जाएगी।
कितना रहेगा तापमान?आज शनिवार को सुबह का तापमान लगभग 25-28°C के आस-पास होगा जब धूप कम होगी। दोपहर में गर्मी बढ़ सकती है। तापमान 34-35°C तक पहुंच सकता है। शाम होते-होते फिर से मौसम में ठंडक बढ़ेगी, तापमान घटकर करीब 28-30°C हो सकता है।
You may also like
मीर तकी मीर: पत्ता-पत्ता, बूटा-बूटा...हाल हमारा जाने है...
कैलिफोर्निया में प्रवासियों की सुरक्षा के लिए नए कानून, 'नो सीक्रेट पुलिस एक्ट' पर हस्ताक्षर
वाशिम : मोबाइल शॉप से 7.34 लाख की चोरी का 72 घंटे में खुलासा, एक गिरफ्तार
'भूरा बाल साफ करो…' बिहार चुनाव 2025 में तेजस्वी यादव के लोगों को क्यों याद आया 1996 का नारा,
पीएम मोदी का बड़ा ऐलान! आज शाम 5 बजे देश को करेंगे संबोधित