Next Story
Newszop

इमरान हाशमी की 'ग्राउंड जीरो' रिलीज, अब 'जन्नत-3' का ऐलान

Send Push

अभिनेता इमरान हाशमी बीते काफी वक्त से अपनी फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ को लेकर सुर्खियों में थे. लंबे इंतजार के बाद आखिरकार यह फिल्म आज यानी 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इसी बीच इमरान ने अपनी सुपरहिट फ्रैंचाइजी ‘जन्नत’ की तीसरी किश्त ‘जन्नत-3’ का भी ऐलान कर दिया है. फैंस इस फिल्म की घोषणा का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. फिलहाल, यह प्रोजेक्ट अपने शुरुआती स्टेज में है और इसे लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.

एक खास बातचीत के दौरान इमरान हाशमी ने कहा, हम सिर्फ ‘आवारापन 2’ ही नहीं, बल्कि ‘जन्नत 3’ भी लेकर आएंगे. ये एक ऐसी फिल्म है जिसे मैं दोबारा जीवंत करना चाहता हूं. निर्माताओं के साथ बातचीत चल रही है. जैसे मैंने अचानक ‘आवारापन 2’ की घोषणा की थी, वैसे ही ‘जन्नत 3’ का ऐलान भी कर दूंगा. फिलहाल स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है और इसमें थोड़ा वक्त लगेगा. देखते हैं आगे क्या होता है.

इमरान हाशमी ने बातचीत में आगे कहा, ‘सीरियल किसर’ मेरी छवि ने ही मुझे स्टार बना दिया. अगर मैं पारंपरिक किरदार निभाता तो शायद दर्शकों से वो कनेक्शन नहीं बना पाता. मुझे नहीं लगता कि मैं ऐसे रोल्स के लिए बना हूं. सच कहूं तो मुझे ‘गैंगस्टर’, ‘जन्नत’ और ‘मर्डर’ जैसी फिल्में ही करना पसंद हैं. वही मेरी असली पहचान हैं.

जानकारी के लिए बता दें कि ‘जन्नत’ 16 मई, 2008 को रिलीज हुई थी, जबकि इसका सीक्वल ‘जन्नत 2’ 4 मई, 2012 को आया था. इन दोनों ही फिल्मों का निर्देशन कुणाल देशमुख ने किया था.

/ लोकेश चंद्र दुबे

Loving Newspoint? Download the app now