अगली ख़बर
Newszop

कर्मियों की जिम्मेदारी कि आम लोगों को न हो कोई असुविधा : उपायुक्त

Send Push

रांची, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने मंगलवार को नामकुम अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया.

इस दौरान जिला जन संपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडेय, प्रखंड विकास पदाधिकारी, नामकुम विजय कुमार, अंचल अधिकारी, नामकुम, कमल किशोर सिंह उपस्थित थे.

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों की उपस्थिति पंजी की जांच की. उन्होंने कहा कि अंचल एवं प्रखंड कार्यालय में आने वाले आम लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना जाए और उनके समाधान के लिए त्वरित और प्रभावी कदम उठाए जाए. उपायुक्त ने जोर देकर कहा कि सभी कर्मचारियों की जिम्मेदारी है कि आम लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. यदि कोई कर्मचारी भ्रष्टाचार में लिप्त पाया जाता है और जांच में इसकी पुष्टि होती है, तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

उपायुक्त ने कर्मचारियों को समय पर कार्यालय पहुंचने और अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा और पारदर्शिता के साथ करने का निर्देश दिया. साथ ही, उन्होंने भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने की चेतावनी दी.

इस दौरान उन्होंने आम नागरिकों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने अंचल कार्यालय में उपस्थित आम नागरिकों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना.

उपायुक्त ने इस अवसर पर कार्यालय में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के साथ सम्मानजनक व्यवहार करने और उनकी शिकायतों का निपटारा समय पर करने को कहा.

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें