दोहा, 17 मई . भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने शुक्रवार को दोहा डायमंड लीग 2025 में अपने करियर की पहली 90 मीटर से लंबी थ्रो की, लेकिन इसके बावजूद वह खिताब से चूक गए. जर्मनी के जूलियन वेबर ने अंतिम प्रयास में 91.06 मीटर का भाला फेंकते हुए प्रतियोगिता जीत ली.
नीरज का नया नेशनल रिकॉर्ड, लेकिन दूसरी बार भी दूसरा स्थान
नीरज ने 90.23 मीटर का शानदार भाला फेंककर 2022 में स्टॉकहोम डायमंड लीग में बनाया गया अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड (89.94 मीटर) तोड़ दिया. यह पहला मौका था जब नीरज ने 90 मीटर पार किया.
प्रतियोगिता के बाद नीरज ने कहा, थोड़ा मिला-जुला अनुभव रहा. 90 मीटर पार करके खुशी है, लेकिन दूसरी बार फिर से दूसरे स्थान पर रहना थोड़ा खलता है. ऐसा पहले भी टर्कू और स्टॉकहोम में हो चुका है. लेकिन मैं जूलियन के लिए भी खुश हूं. हम दोनों ने पहली बार 90 मीटर पार किया. ये सीजन की पहली प्रतियोगिता थी, आगे और बेहतर करने का भरोसा है.
शुरू से ही लीड में थे नीरज, लेकिन वेबर ने पलटी बाज़ी
नीरज ने अपनी पहली ही कोशिश में 88.44 मीटर फेंककर वर्ल्ड लीड हासिल कर ली थी. दूसरी कोशिश में उन्हें ‘नो थ्रो’ मिला, जबकि आगे की कोशिशों में उन्होंने 80.56 मीटर और 88.20 मीटर की थ्रो की. ऐसा लग रहा था कि नीरज जीत की ओर बढ़ रहे हैं, लेकिन जूलियन वेबर ने अंतिम प्रयास में 91.06 मीटर का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए बाज़ी पलट दी.
किशोर जेना का प्रदर्शन रहा फीका
भारत के ही एक अन्य प्रतिभागी किशोर जेना ने निराशाजनक शुरुआत करते हुए पहली बार में केवल 68.07 मीटर भाला फेंका. बाद में वह इसे सुधारकर 78.60 मीटर तक ले जा सके, लेकिन वह शीर्ष रैंक में नहीं आ पाए.
इस प्रतियोगिता ने नीरज चोपड़ा और जूलियन वेबर के बीच आने वाले सीजन के रोमांच को और भी बढ़ा दिया है.
—————
दुबे
You may also like
Petrol-Diesel Price: राजस्थान सहित देश के महानगरों में आज क्या हैं पेट्रोल-डीजल का भाव, जान ले आप भी
अवनीत कौर बोलीं- 'मिशन इम्पॉसिबल' स्टार टॉम क्रूज़ ने घास पर चलने में की मेरी मदद, ड्रेस की वजह से थी दिक्कत
1965-71 की जंग की तरह 2025 में भी दिखा 'युद्ध वाली देवी' का चमत्कार, जानकर आप भी रह जाएंगे दंग
बेटा-बहू हो तो ऐसी… पहले रोहित फिर मां का हाथ थामे चलती रहीं रितिका, इसे कहते हैं संस्कार
ओडिशा के अलग-अलग जिलों में गिरी आकाशीय बिजली, आए दस लोगों की मौत