लखनऊ, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh की राजधानी लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र में शुक्रवार को तेज रफ्तार बुलेट एक बस से जा टकराई. बुलेट सवार एक छात्र की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों की शिनाख्त कर घटना की जानकारी परिवार को दे दी.
थाना प्रभारी छत्रपाल ने बताया कि आलमबाग के मधुवन नगर निवासी वैभव कुमार झा( 17) आशियाना के स्टेला मैरीज स्कूल में 11वीं का छात्र था. शुक्रवार को वह बुलेट से अपने सहपाठी सरयू सदर गोपालपुरी निवासी शास्वत देव गौतम स्कूल जा रहा था. स्कूल के पास सड़क किनारे खड़ी बस से बुलेट जा टकराई. दोनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गये. पुलिस ने स्कूल प्रशासन के सहयोग से छात्रों को इलाज के लिए लोकबंधू अस्पताल में भर्ती कराया, जहां वैभव को मृत घोषित कर दिया. शास्वत का इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया.
थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के दौरान घटनास्थल पर मौजूद लोगों से भी पता चला कि बुलेट सवार छात्र काफी तेज थे. वाहन को संभाल नहीं सके और बस में टकराने से यह हादसा हुआ है. शव काे पाेस्टमार्टम भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है. —————
(Udaipur Kiran) / दीपक
You may also like

राजस्थान से अफगानिस्तान तक आतंकी साजिश! TTP कमांडर से जुड़ा पूर्व विधायक का परपोता गिरफ्तार हुआ तो खुले कई राज

बजाज ऑटो का शेयर 53% उछला, कंपनी का रेवेन्यू पहली बार 15,000 करोड़ रुपये के पार

नोएडा में ग्राम सुविधाओं की बड़ी समीक्षा: सीवर, सफाई, जलापूर्ति और सड़कों पर एक महीने का विशेष अभियान

Namrata Malla Sexy Video : नम्रता मल्ला ने शेयर किया अपना सेक्सी वीडियो, सोशल मीडिया पर लग गई आग

मूल कर्तव्यों के साथ साइंटिफिक टेम्परामेंट क्रिएट करना चाहते थे महान वैज्ञानिक डॉ व्यास : केंद्रीय मंत्री




