फिरोजाबाद, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । जनपद को पर्यटन का हब बनाने के उद्देश्य से रविवार को पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दो बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं की कुल लागत 6.45 करोड़ रूपये है।
इस मौके पर पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि पहली परियोजना सिरसगंज में श्री ओंकारेश्वर महादेव मंदिर का सौंदर्यीकरण है, जिसके लिये 4 करोड़ 38 लाख का बजट आवंटित किया गया है जबकि दूसरी परियोजना गाँव उमरी में जदुद्वारा स्थल से संबंधित है जिस पर 2.07 करोड़ खर्च होंगे। इन दोनों परियोजनाओं से इस क्षेत्र का न केवल धार्मिक विकास होगा अपितु यहाँ के स्थानीय लोगों को रोज़गार भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि हम जनपद में पुरानी धरोहरों को संजोये, जिससे आने वाली पीढ़ियाँ इन धरोहरों से परिचित हो सके। पर्यटन मंत्री ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में जनपद के लिए पर्यटन एवं संस्कृति विभाग द्वारा कुल 31 परियोजनाएँ स्वीकृत की गई है, मैं उम्मीद करता हुँ कि यह परियोजनाएँ सिरसागंज और आस पास के क्षेत्रों के लोगों में नयी ऊर्जा लाएंगी और लोग इससे लाभान्वित होंगे।
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, चेयरमैन रंजना गुरुदत्त सिंह, पूर्व चेयरमैन राम प्रकाश अग्रवाल, रागवेंद्र सिंह आदि मौजूद रहें।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like
'द बंगाल फाइल्स' ट्रेलर पर विवाद, गोपाल मुखर्जी के पोते ने भेजा नोटिस
महंगा पड़ा फेसबुक वाला प्यार जब दुकान के अंदर मचाˈ हंगामा देखकर सब हुए दंग
BSNL Offer: इस प्लान पर 6000 रुपए का डिस्काउंट, इस तारीख तक फायदा उठाने का मौका
आखिर कुम्भलगढ़ किले में क्यों बनाए गए 300 से ज्यादा हिन्दू और जैन मंदिर, वीडियो में जानिए चौकाने वाला रहस्य
नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रहे 10 बेहतरीन शो