रामगढ़, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं दिशोम गुरु शिबू सोरेन श्रद्धांजलि देने के लिए रामगढ़ गुरुद्वारा के प्रधान परमदीप सिंह कालरा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल नेमरा पहुंचा। गुरुद्वारा साहिब के प्रधान परमदीप सिंह कालरा ने शिबू सोरेन के चित्र पर पुष्प अर्पित किया तथा प्रतिनिधिमंडल में आए सदस्यों ने भी शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी।
इसके पश्चात सिख समाज का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिला। जहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सिख समाज के प्रतिनिधि मंडल का अभिवादन स्वीकार किया। रामगढ़ गुरुद्वारा साहिब के प्रधान परमदीप सिंह कालरा ने विनम्रता पूर्वक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कहा कि अगर कोई भी जिम्मेदारी आपके तरफ से हमारे समाज को दी जाती है तो हमारा समाज आपके साथ हमेशा से साथ खड़ा रहेगा। सिख समाज के प्रतिनिधि मंडल में रामगढ़ गुरुद्वारा के महासचिव हरदीप सिंह होरा, रघुबीर सिंह छाबड़ा, जगजीत सिंह, एल आईसी वाले यश छाबड़ा, कुलजीत सिंह होरा, करमजीत सिंह जग्गी, गुरुनानक स्कूल कमेटी के वाइस चेयरमैन बिट्टू सिंह चंडोक, पुष्पिंदरपाल सिंह छाबड़ा, ऑडिटोरियम कमेटी से अध्यक्ष जितेंद्र सिंह पवार, वाइस चेयरमैन परमजीत सिंह सैनी, अमरपाल सिंह आनंद शामिल हुए।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
You may also like
एक जिद्दी बच्चा और EMI से त्रस्त माता-पिता... OTT पर हिंदी में धूम मचा रही है तमिल फिल्म, IMDb पर 7.9 रेटिंग
लंबे होने से पहले क्यों टूट जाते हैं आपके नाखून? मैनीक्योर का पैसा बर्बाद कर रही हैं 4 पर्सनल हैबिट
कल का मौसम 14 अगस्त 2025: यूपी-बिहार समेत कई राज्यों में मॉनसून ने ली करवट, अगले 4 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट
आज से शुरू करें खजूर वाला दूध, जानें इसके 4 चौंकाने वाले फायदे
इस रिकॉर्ड पर शुभमन गिल को एशिया कप में उपकप्तानी क्या, टीम में भी जगह नहीं मिलेगी? आंकड़ों में समझें कैसे