भोपाल, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में शुक्रवार को दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात हो गई। यहां गौरिहर क्षेत्र में एटीएम में कैश लोड करने जा रही प्राइवेट एजेंसी की टीम को दो हथियारबंद बदमाशों ने कट्टे की नोंक पर 61 लाख 17 हजार रुपये लूट लिया और फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को दोपहर के समय महोबा निवासी मनीष सिंह सहित टीम के लोग एटीएम में कैश जमा करने गाड़ी से जा रहा थे, तभी अचानक बदमाश आए और कट्टा अड़ाकर कैश लूट कर ले गए। फरियादी मनीष सिंह ने पुलिस को बताया किवे अपनी टीम के साथ महोबा से कार द्वारा सरबई एटीएम में कैश डालने जा रहे थे, तभी सिचहरी तिगैला के पास दो बदमाशों ने उन्हें रोका और कट्टे की नोक पर गाड़ी में रखे रुपए लेकर फरार हो गए।
छतरपुर पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने बताया कि मामला यूपी और एमपी बॉर्डर का है। दो लोग महोबा से बिना सिक्योरिटी के एटीएम में पैसा डालने जा रहे थे। 60 लाख रुपये की लूट हुई है। हमारी टीम को कुछ सुराग मिले हैं। जल्द ही लूट का खुलासा कर दिया जाएगा। आसपास के इलाके में नाकाबंदी की गई है। महोबा जिले और आसपास के थानों की मदद ली जा रही है।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
मजेदार जोक्स: बताओ, 'अंधा' क्या होता है?
Janmashtami 2025: भगवान श्रीकृष्ण को लगाया जाता हैं 56 भोग, आप भी करने पूरी सामग्री को....
Teeth Care Tips- स्वस्थ और स्वच्छ दांतों के लिए हमें प्रतिदिन कितनी देर ब्रश करना चाहिए, आइए जानें
सेहतमंद मेटाबॉलिज्म के लिए रोजाना करें ये 5 योगासन, तेजी से घटेगा वजन
इमरान ताहिर की टीम की CPL 2025 में धमाकेदार शुरूआत, मैकडरमोट और होप के दम पर पैट्रियट्स को 5 विकेट से रौंदा