नैनीताल, 10 मई . शासन के निर्देशों के अनुपालन में जनपद नैनीताल के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नाइसेला में आम जनता को एक ही स्थान पर सरकारी सेवाओं का लाभ प्रदान करने और उनकी समस्याओं का समाधान करने के उद्देश्य से बहुद्देशीय शिविर आयोजित किया गया. शिविर में अपर जिलाधिकारी विवेक राय ने मौके पर पहुंचे ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और प्राप्त शिकायती पत्रों के समाधान हेतु संबंधित विभागों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए.
शिविर में बीपीएल प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, आधार कार्ड अद्यतन जैसी सेवाएं उपलब्ध कराई गईं. स्वास्थ्य विभाग ने ग्रामीणों के रक्तचाप, मधुमेह और नेत्र जांच की तथा उन्हें निःशुल्क दवाएं वितरित की गयीं. कृषि विभाग ने किसानों को कृषि यंत्र, बीज और कीटनाशक दवाएं वितरित कीं, वहीं उद्यान, पशुपालन, सिंचाई, खाद्य पूर्ति, जल संस्थान, विद्युत, लोक निर्माण और भूमि संरक्षण विभाग सहित कुल 12 विभागों ने अपने-अपने स्टालों के माध्यम से लोगों को योजनाओं की जानकारी दी. शिविर में जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी गोस्वामी, जिला शिक्षा अधिकारी पुष्कर लाल टम्टा, जिला समाज कल्याण अधिकारी विश्वनाथ गौतम, जिला कृषि अधिकारी ऋतु कुकरेती, पूर्ति निरीक्षक विपिन जोशी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.
/ डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
You may also like
India-Pakistan ceasefire : भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम, भारत सरकार ने किया बड़ा ऐलान
नियंत्रण रेखा पर गोलाबारी के बीच जिंदगी
टेस्ट रिटायरमेंट के बीच मुंबई एयरपोर्ट पर अनुष्का संग नजर आए कोहली, यहां देखें वीडियो
भारत और पाकिस्तान 'तत्काल और पूर्ण संघर्षविराम' पर सहमत, विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने दी और जानकारी
Health Tips- शरीर में बढ़े हुए यूरिक एसिड को कम करने के लिए खाएं ये 5 सीड्स, जानिए इनके बारे में