गुमला, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जिले की पुलिस ने ब्राउन शुगर के कारोबार में शामिल एक युवक और एक युवती को गिरफ्तार किया है. इनके पास से कुल 21.75 ग्राम ब्राउन शुगर, नकद एक लाख 93 हजार 290 रुपये ,वजन करने वाला मशीन और नौ मोबाईल फोन बरामद किया गया है.
पुलिस को ब्राउन शुगर की खरीद- बिक्री की सूचना मिली थी. इसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरेश प्रसाद यादव और थाना प्रभारी महेंद्र करमाली के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया.
टीम लक्ष्मण नगर के पुलिस के पास पहुंची तभी पुलिस को देख एक युवक भागने लगा. जिसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया. पकड़े गये युवक की पहचान गुमला के दुर्गा नगर निवासी रोहित सिंह (22), पिता कन्हैया सिंह ग्राम दुर्गा नगर के रूप में हुई . तलाशी लेने पर 13 पुड़िया ब्राउन बरामद किया गया.
पूछताछ में रोहित ने बताया कि उसने यह ब्राउन शुगर लक्ष्मण नगर निवासी अर्पित कुमार और उसकी बहन राखी कुमारी से खरीदी है. उसने यह भी बताया कि अर्पित और राखी कुमारी के पास बड़ी मात्रा में ब्राउन शुगर है. रोहित सिंह को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस टीम अर्पित कुमार के लक्ष्मण नगर स्थित घर पहुंची . इसके बाद उसके घर की तलाशी ली गई. घर के एक कमरे से पारदर्शी पलास्टिक में रखी गई ब्राउन शुगर और अलग से 19 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया. . इसका कुल वजन 15 ग्राम और 4.75 ग्राम (पुड़िया सहित)था. इसका कुल वजन 21.75 ग्राम हुआ. तलाशी के दौरान घर से नौ मोबाईल फोन, एक सिल्वर रंग की वजन तौलने की मशीन और छज्जे के उपर एक पीले रंग के झोले से एक लाख 93 हजार 290 रुपये नगद बरामद किया गया.
राखी कुमारी ने पूछताछ में बताया कि वह अपने भाई अर्पित कुमार के साथ मिल कर स्कूल- कॉलेज के छात्रों को ब्राउन शुगर बेचती है.
उसने बताया कि जो छात्र पैसा नहीं दे पाते, उनका मोबाईल बंधक के रूप में रख लिया जाता है. राखी ने बताया कि उसका भाई अर्पित कुमार इस समय ब्राउन शुगर बेचने के लिए बाहर गया हुआ है. पुलिस ने राखी को भी गिरफ्तार कर लिया है. आगे की कार्रवाई जारी है.
छापेमारी टीम में विनय कुमार महतो, विकास कुजूर सहित सशस्त्र शामिल है.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
एमी विर्क ने साझा किया करियर का सबसे भावनात्मक पल, जब 'हरजीता' को मिला था राष्ट्रीय पुरस्कार
परिणीति चोपड़ा के 37वें बर्थडे पर नए नवेले पापा राघव चड्ढा ने दी अनोखे अंदाज में बधाई, दिखाई 4 अनदेखी तस्वीरें
अगले हफ्ते तीन दिवसीय दौरे पर जापान पहुंचेंगे राष्ट्रपति ट्रंप, पीएम ताकाइची से करेंगे मुलाकात
Bihar Congress Candidates List 2025: कांग्रेस ने 61 प्रत्याशियों के साथ कसी कमर, देंखे पार्टी उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट
ऑफर्स की वजह से फेस्टिव सीजन में बढ़ी स्मार्टफोन की बिक्री, असली डिमांड कमजोर, साल के अंत तक मंदी!