अनूपपुर, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री तथा अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार ने कहा कि तिरंगा यात्रा सिर्फ एक परंपरा नहीं, बल्कि एकता और गौरव की पहचान है। उन्होंने आहवान किया कि सभी जिलेवासी राष्ट्रभक्ति की भावना के साथ हर घर तिरंगा अभियान में शामिल हों। प्रभारी मंत्री शुक्रवार को जिला मुख्यालय अनूपपुर में हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता: स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग अभियान के अंतर्गत तिरंगा यात्रा कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
प्रभारी मंत्री के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर के मंच के पीछे स्थित विश्राम गृह से प्रारंभ होकर तहसील ऑफिस से होती हुई इंदिरा तिराहा पहुंची, जहां इसका समापन हुआ। तिरंगा यात्रा में कलेक्टर हर्षल पंचोली, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति सिंह, उपाध्यक्ष पर्वती राठौर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तन्मय वशिष्ठ शर्मा, हीरा सिंह श्याम सहित अन्य जनप्रतिनिधि, आमजन एवं अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
You may also like
ट्रंप-पुतिन बैठक में नहीं हुआ कोई समझौता, लेकिन भारत के लिए ये हैं संकेत
'भारत-पाक बंटवारे के लिए जिन्ना, कांग्रेस और माउंटबेटन जिम्मेदार'!
गिल या संजू? एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया की बड़ी चिंता, आकाश चोपड़ा ने दिया अहम सुझाव
घाटकोपर में 'ऑपरेशन सिंदूर' थीम पर 'दही हांडी', मधुर भंडारकर हुए शामिल
फिल्म 'War 2' ने दर्शकों का दिल जीता, सितारों ने साझा किया प्यार भरा संदेश