– सामूहिक विवाह समारोह रीवा में 105 युगल विवाह बंधन में बंधे
भोपाल, 01 नवंबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के रीवा में Saturday को Chief Minister कन्या विवाह एवं निकाह योजना के तहत आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में शासकीय मार्तण्ड उत्कृष्ट विद्यालय में 105 युगल विवाह बंधन में बंधे. उप Chief Minister राजेन्द्र शुक्ल ने सामूहिक विवाह समारोह में नवयुगलों को पुष्पवर्षा करके शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर उप Chief Minister ने कहा कि देव प्रबोधनी एकादशी के शुभ अवसर पर 105 युगलों का विवाह संपन्न हुआ है. आप सबको देव प्रबोधनी एकादशी और सुखी वैवाहिक जीवन की बधाई है. आज के शुभ दिन एक ही पण्डाल में विवाह और निकाह संपन्न होकर सामाजिक एकता और समरसता का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं. Chief Minister कन्यादान योजना ने गरीबों के मन से बेटी की शादी की चिंता मिटा दी है.
उप Chief Minister ने कहा कि गरीब परिवार की बेटी को कन्यादान योजना से विवाह के सथ 49 हजार रुपए की राशि नई गृहस्थी बसाने के लिए दी जा रही है. घरातियों-बरातियों के स्वागत, बैण्डबाजे, पण्डाल, नाश्ता, भोजन तथा विवाह की अन्य सभी व्यवस्थाएं नि:शुल्क की गई हैं. उप Chief Minister , जिला पंचायत अध्यक्ष, कलेक्टर और तमाम गणमान्य व्यक्ति नवयुगलों को शुभकामनाएं और आशीर्वाद दे रहे हैं. आज मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस है. यह आप सबके लिए दोहरी खुशी का अवसर है.
समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल ने कहा कि गरीबों के कल्याण के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. नगर निगम के अध्यक्ष व्यंकटेश पाण्डेय ने कहा कि रीवा में चारों ओर विकास होने के साथ-साथ गरीबों को शासन की योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है. आज 105 बेटियों का धूमधाम से विवाह संपन्न हो रहा है. भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेन्द्र गुप्ता ने नवयुगलों को शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया. कलेक्टर प्रतिभा पाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा प्रभारी नगर निगम आयुक्त मेहताब सिंह गुर्जर, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय अनिल दुबे, स्थानीय जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी और वर-वधु के परिजन उपस्थित रहे.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like

सीलिंग के नोटिस से कटरा नील में छाई 'खामोशी', दिल्ली के पुराने बाजारों में कई दुकानों के शटर हैं डाउन

उम्र: 86 साल, कंपनी का टर्नओवर: ₹16000000000... फिर भी उबर कैब चला रहे यह बुजुर्ग, कारण जानकर आप भी करेंगे तारीफ

नोएडा एयरपोर्ट के तीसरे चरण में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू, जानिए किन 14 गांवों की ली जाएगी जमीन

India Vs SA Free Live Match: ये जियो यूजर्स फ्री में देख पाएंगे भारत-साउथ अफ्रीका का मैच, नहीं देना होगा एक भी रुपया एक्स्ट्रा

दिल्ली में प्रदूषण के हॉटस्पॉट को लेकर दिल्ली सरकार सख्त, पर्यावरण मंत्री ने किया निरीक्षण




