Next Story
Newszop

17 वर्षो के बाद इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान को हाईटेक करने की तैयारी

Send Push

लखनऊ, 24 मई . लखनऊ में शानदार आडिटोरियम के लिए पहचान रखने वाले इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान को 17 वर्षो के बाद हाईटेक करने की तैयारी हो रही है. इसके लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने 15 करोड़ का बजट बनाया है. प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने इस संबंध में जानकारी साझा की है.

उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि शहर के विभूतिखंड में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान को वर्ष 2008 में बनाया गया था. इसके दो वर्ष बाद ही सभी को कार्यक्रम करने एवं मंचन इत्यादि के लिए इसे खोल दिया गया था. तभी इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान को बेहतरीन बनाया गया था, अभी एक बार फिर से इसका सुंदरीकरण एवं आधुनिकीकरण होगा. जिससे बड़े आयोजनों में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान का भरपूर उपयोग किया जा सके.

उन्होंने बताया कि प्राधिकरण से जारी बजट से प्रतिष्ठान में आडिटोरियम, गैलरी, हॉल, एग्जिबिशन पेवेलियन, इलेक्ट्रानिक कार्यो को कराने की तैयारी हो गयी है. जल्द ही ये सभी कार्य आरम्भ करा दिये जायेगें. एयरपोर्ट की तरह से पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाया जायेगा. इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के मंच पर कार्यक्रम के दौरान बदलाव दिखायी देगा.

—————

/ श.चन्द्र

Loving Newspoint? Download the app now