सिवनी, 09 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के सिवनी जिले के छपारा थाना प्रभारी खेमेन्द्र कुमार जैतवार ने गुरूवार को क्षेत्र अंतर्गत आने वाले उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली पांच समितियों को पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया.
थाना प्रभारी छपारा खेमेन्द्र कुमार जैतवार एवं थाना स्टाफ द्वारा बीते दिन थाना क्षेत्र की सभी 58 दुर्गा उत्सव समितियों के अध्यक्ष एवं सदस्यों की बैठक आयोजित की गई थी. बैठक में सभी समितियों से अपील की गई कि वे दुर्गा उत्सव को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण और अनुशासित ढंग से मनाएं तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें.
इस पहल के परिणामस्वरूप थाना छपारा क्षेत्र में 02 से 04 अक्टूबर 2025 तक सभी 58 दुर्गा उत्सव समितियों द्वारा शांतिपूर्ण एवं अनुशासित रूप से निर्धारित स्थलों पर दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. विसर्जन के दौरान कहीं भी कोई अव्यवस्था नहीं हुई और समितियों ने कानून व्यवस्था बनाए रखने में सक्रिय सहयोग दिया. इस अनुकरणीय व्यवस्था को देखते हुए थाना छपारा द्वारा गुरूवार 09 अक्टूबर 2025 को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली पांच समितियों को पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया.
जिसमें प्रथम पुरस्कार 3001 रूपये एवं स्मृति चिन्ह, सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति, तकिया वार्ड छपारा, द्वितीय पुरस्कार 2100 रूपये एवं स्मृति चिन्ह सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति, शंकर मडिया छपारा, तृतीय पुरस्कार 1500 रूपये एवं स्मृति चिन्ह जय माँ भवानी दुर्गा उत्सव समिति, गोकलपुर, चतुर्थ पुरस्कार 1001 रूपये एवं स्मृति चिन्ह नव चेतना महिला मण्डल दुर्गा उत्सव समिति, महाराणा, पंचम पुरस्कार 701 रूपये एवं स्मृति चिन्ह नवोदित मण्डल दुर्गा उत्सव समिति, प्रताप कॉलोनी दुर्गा चौक छपारा को दिया गया है.
इस अवसर पर थाना प्रभारी खेमेन्द्र कुमार जैतवार ने सभी समितियों के सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि छपारा क्षेत्र की सभी समितियों ने अनुशासन, सहयोग और सौहार्द का जो उदाहरण प्रस्तुत किया है, वह अन्य क्षेत्रों के लिए भी प्रेरणास्रोत है.
(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया
You may also like
किसानों को उनके फसलों का सही दाम देने के लिए बनेगा नया एसओपी : शिल्पी
खेलो झारखंड का राज्यस्तरीय प्रतियोगिता संपन्न, वूशु में ओवरऑल चैंपियन बना रांची
बार-बार चुनाव लड़कर हारना, भाजपा की सेहद के लिए ठीक नहीं : प्रदीप
Karwa Chauth: दो भाइयों की एक पत्नी, शादी के बाद मनाया पहला करवा चौथ; पहले किस पति का देखा चेहरा?
अगर आपने 30 दिन तक नहीं पी चाय` तो शरीर खुद बोलेगा “थैंक यू” – जानिए क्या होंगे असर