एक पेड़ मां के नाम के तहत उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बरवा में पर्यावरण की पाठशाला का आयोजन
पूर्वी चंपारण,29 अगस्त (Udaipur Kiran) ।जिले के कोटवा प्रखंड के बरवा उत्क्रमित माध्यमिक उच्च विद्यालय में आयोजित पर्यावरण की पाठशाला में समाजिक कार्यकर्ता एवं पर्यावरणविद विनय कुमार ने युवाओ से पर्यावरण के संरक्षण के लिए आगे आने का आह्वान किया है। कार्यक्रम के दौरान मोतिहारी वन प्रमंडल और नेतृका फाउंडेशन के सौजन्य से पौधारोपण कार्यक्रम भी आयोजित की गई।
कार्यक्रम के दौरान छात्रो व युवाओ को संबोधित पर्यावरणविद विनय कुमार ने कहा कि लगातार जलवायु परिवर्तन हो रहा है परिणाम सामने है एक साथ बाढ़ और सुखाड़, तापमान में वृद्धि,कहीं अतिवृष्टि तो कहीं अनावृष्टि, भूजलस्तर का लगातार घटना चिंता का विषय है।हमें सामुहिक रूप से पर्यावरण को बचाने के लिए आगे आने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि प्राकृतिक की सुरक्षा पौधा लगा कर ही कर सकते है। पर्यावरण की पाठशाला में शामिल बच्चों को शिक्षकों ने प्राकृतिक संतुलन बनाये रखने के गुर सिखाए और इसके लिए युवाओं को आगे आने और प्लास्टिक का उपयोग बंद करने को कहा।
इस अवसर पर विद्यालय के परिसर में इको क्लब के सदस्यों द्वारा 100 पौधे लगाये गए।इस अवसर पर प्रधानाध्यापक मोहम्मद नूर हसन, म अमरुल्लाह, राजीव कुमार सिंह, योग्यानन्द राय, आनन्द प्रकाश,अशोक कुमार पाण्डेय, राजीव कुमार राय सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
You may also like
क्षेत्रीय कनेक्टिविटी के हिसाब से विकसित होंगे राज्यों के मुख्य हवाई अड्डे
मुख्यमंत्री ने मॉडर्नटेक कॉर्प. और यूनेकोरेल को छत्तीसगढ़ में निवेश व सहयोग के लिए किया आमंत्रित
दिल्ली विवि ने दिया ग्रीन कैम्पस-क्लीन कैम्पस का संदेश
यमुना का जलस्तर खतरे के निशान के नीचे 204.57 पर पहुंचा
मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन को मनाया नेशनल स्पोट्र्स डे के रूप में