राष्ट्रीय सनातन संघ के बैनर तले आयोजित हुआ हरियाली उत्सव
लखनऊ, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजधानी के गोमतीनगर में रविवार शाम को राष्ट्रीय सनातन संघ के बैनर तले आयोजित हरियाली उत्सव में महिलाओं व बालिकाओं ने झूमकर नृत्य किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में सहकारी अधिकारी आवास, उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद की दीपांजलि गब्बर रहीं।
राजधानी के गोमती नगर स्थित एल्डिको ग्रीन्स स्थित आयफिल क्लब में रविवार शाम को प्रमिला श्रीवास्तव ने महिलाओं के लिए तरह-तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। इस अवसर पर गायन, वादन, मेंहदी प्रतियोगिता और कैटवाक का भी आयोजन किया गया।
महिलाओं ने अपने हाथों में खूबसूरत मेंहदी रचायी तो बालिकओं ने रंगोली सजाकर भी सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर मेंहदी प्रतियोगिता के साथ ही महिलाओं ने अंताक्षरी, गायन और वादन में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियाोगिता में रोली श्रीवास्तव को क्वीन का खिताब दिया गया।
दीपांजलि गब्बर ने विजेताओं को ताज पहनाकर सम्मानित किया। संस्था के अयक्ष दिनेश खरे ने प्रतिभागियों व विजेताओं को पुरस्कृत भी किया।
(Udaipur Kiran) / बृजनंदन
You may also like
एक चम्मच कपूर का तेल जो आपकी सेहत से जुड़े कई रोगोंˈ को देगा अलविदा पढ़ें खास तरीके और लाभ
Asia Cup 2025: हारिस रऊफ ने दी मैच से पहले इंडिया को चेतावनी, VIDEO हो रहा है वायरल
Rajasthan: जयुपर सहित कई जिलों में बारिश के कारण स्कूलाें में अवकाश घोषित, जयपुर में 25 और 26 जून को नहीं खुलेंगे स्कूल
Relationship Tips : इन 5 कारणों से लड़कियों को पसंद आते हैंˈ बड़ी उम्र के पुरुष
भारत की भूमिका: क्या मोदी रूस-यूक्रेन युद्ध का समाधान निकालेंगे?