हाथरस, 25 मई . विद्युत करंट से जुड़ी दो अलग-अलग घटनाएं सामने आई हैं. कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला नाई के नगला में 8 वर्षीय सोनू पुत्र रामकिशन की करंट लगने से मौत हो गई. वहीं सहपऊ में करंट लगने से महिला झुलस गई.
बच्चा घर में खेल रहा था. इस दौरान उसका हाथ बिजली के स्विच से टकरा गया. करंट लगने से सोनू बेहोश होकर गिर पड़ा. परिजन उसे तुरंत बागला अस्पताल ले गए. चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. परिवार ने दूसरी राय के लिए एक निजी चिकित्सक से भी संपर्क किया. वहां भी बच्चे की मौत की पुष्टि हुई. इसके बाद परिजन शव को घर ले आए. दूसरी घटना सहपऊ क्षेत्र के गांव बुर्जनौजी में हुई. यहां सुनीता देवी नाम की महिला बिजली के करंट से झुलस गईं. शाम के समय वह घर के बाहर काम कर रही थीं. उनके सामने टूटी हुई घरेलू बिजली की लाइन पड़ी थी. जब वह इसे हटाने की कोशिश कर रही थीं, तार एचटी लाइन से टकरा गया. करंट लगने से वह झुलस गईं. परिजन उन्हें उपचार के लिए आगरा ले गए हैं.
—————
/ मदन मोहन राना
You may also like
हन्ना गुटिएरेज़-रीड को मिली पैरोल, पीड़ित परिवार से दूर रहने का आदेश
Hera Pheri 3 में परेश रावल की विदाई: कानूनी विवाद और वित्तीय नुकसान
जान्हवी कपूर की आत्म-संकोच और नई फिल्में: एक नजर
इसराइल ने गाजा पर फिर किए हमले, बच्चों समेत 38 लोगों की मौत
आईपीएल 2025: क्लासेन के ऐतिहासिक शतक से हैदराबाद ने कोलकाता को 110 रनों से रौंदा