मीरजापुर, 25 मई . विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के गोपालपुर गांव के मड़गुड़ा मजरा निवासी 19 वर्षीय राहुल निषाद का शव रविवार सुबह गंगा में शिवपुर रामगया घाट और विंध्याचल के मध्य उतराया हुआ मिला. शुक्रवार की सुबह गंगा में डूबे राहुल का दो दिन से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा था, लेकिन सफलता रविवार को मिली.
राहुल निषाद पुत्र राजेन्द्र निषाद शुक्रवार की सुबह गांव के घाट पर स्नान करने गया था, तभी वह गहरे पानी में डूब गया. घाट पर उसका कपड़ा और मोबाइल बरामद हुआ था. सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से दो दिन तक तलाश की, लेकिन शव नहीं मिला.
रविवार सुबह शिवपुर घाट से करीब पांच सौ मीटर पूरब गंगा में एक शव उतराया हुआ दिखाई दिया, जिसे देख मौके पर भीड़ जुट गई. कुछ ही देर में राहुल के परिजन पहुंचे और शव की पहचान की.
शव मिलने की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
राहुल छह भाइयों में सबसे छोटा था और छत्तीसगढ़ में राजगीर मिस्त्री के साथ शटरिंग का काम करता था. वह घटना से दो दिन पहले ही गांव आया था. गांव में मातम पसरा हुआ है.
/ गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
'जगन्नाथ रथ यात्रा' के लिए रथों का निर्माण कार्य प्रगति पर
अर्थव्यवस्था के साथ देश में रोजगार और लोगों की आमदनी भी बढ़े : आदित्य ठाकरे
समर वेकेशन में जयपुर घूमने का प्लान है? वीडियो में जानिए ठहरने के लिए शहर के बेस्ट लोकेशन पर स्थित ये टॉप होटल्स
समर वेकेशन में जयपुर घूमने का प्लान है? वीडियो में जानिए ठहरने के लिए शहर के बेस्ट लोकेशन पर स्थित ये टॉप होटल्स
हिसार : समाज की उन्नति में महिलाओं का अमूल्य योगदान : रितु सुनेजा