पटना, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . छठ महापर्व के समापन के साथ ही Bihar का माैसम बदलने लगा है. माना जा रहा है कि माैसम का यह बदलाव बंगाल की खाड़ी में विकराल रूप धारण कर चुके चक्रवाती तूफान मोंथा के असर के कारण है.
पटना में बुधवार काे सुबह से ही आंशिक बादल छाए रहे और हल्की धुंध छाई रही. सुबह 11 बजे के बाद पटना में हल्की बारिश भी हाे रही है. इससे से माैसम खुशनुमा हाे गया है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार तूफान के नॉर्थवेस्ट की ओर बढ़ने से राज्य के पूर्वी और मध्य जिलों में 29 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है, जबकि एक-दो स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है.
जमुई, बांका, मुंगेर, भागलपुर, कटिहार, गया, पश्चिमी और पूर्वी चंपारण जैसे जिलों में गरज-चमक के साथ 30-40 किमी/घंटे की रफ्तार वाली हवाएं चलेंगी. अधिकतम तापमान में चार डिग्री की गिरावट से ठंडक बढ़ेगी, यह छठ महापर्व की समाप्ति के ठीक बाद यात्रियों के लिए चुनौती पैदा कर सकती है.
वहीं पटना की बात करे ताे दिन भर में हल्की हवा चलेगी, लेकिन भारी बारिश की संभावना कम है. अधिकतम तापमान 28-30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है, जबकि न्यूनतम 18-20 डिग्री तक गिर सकता है.
—————
(Udaipur Kiran) / चंदा कुमारी
You may also like

कर्नाटक: धारवाड़ में पेयजल परियोजना में देरी से एलएंडटी कंपनी मुश्किल में, केस दर्ज करने की तैयारी

Trump-Xi Jinping: डोनाल्ड ट्रंप और शी जिनपिंग के बीच दक्षिण कोरिया में 6 साल बाद मुलाकात, ट्रेड डील पर बन सकती हैं...

Studds Accessories IPO: आज से खुल रहा है हेलमेट बनाने वाली स्टड्स एक्सेसरीज का आईपीओ, जीएमपी क्या चल रहा है?

मुझे FIR की परवाह नहीं, आदिवासियों की पंचायत में पहुंचकर शिवराज ने ललकारा; किसकी बढ़ा रहे मुश्किलें?

राम मंदिर, विश्वनाथ और गोरखनाथ मंदिरों में लगेगा AI सर्विलांस सिस्टम, हाइटेक सेक्योरिटी की हर बात जानिए





