औरैया, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के औरैया जिले के थाना अछल्दा क्षेत्र के एक गाव में Monday शाम किशोर ने घर के बाहर खेल रही साढ़े पांच वर्षीय मासूम को चाचा के घर ले जाकर छत पर Monday शाम बजे दुष्कर्म किया. मासूम जब रोते हुए घर पहुंची तब परिजन को जानकारी हुई. जानकारी पर पहुंची पुलिस ने मासूम को चिकित्सीय परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अछल्दा भेजा. साथ ही किशोर को हिरासत में लिया. पूछताछ में किशोर ने बताया कि वह साथ में खेल रहा था. खेल खेलते उससे यह हो गया.
क्षेत्र के एक गांव में साढ़े पांच वर्षीय मासूम बच्ची दरवाजे पर खेल रही थी. तभी पड़ोसी 14 वर्षीय किशोर उसे बहला फुसलाकर चाचा के घर ले गया. जहां छत पर उसके साथ दुष्कर्म किया. वर रोती हुई घर आई और परिजन को जानकारी दी. परिजन ने पुलिस को सूचना दी. थाना प्रभारी पंकज मिश्रा मौके पर पहुंचे. परिजन से घटना के संबंध में जानकारी ली और आरोपी किशोर को हिरासत में लेकर थाने लाए. मासूम को चिकित्सीय परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा. चिकित्सक ललित मोहन ने प्राथमिक परीक्षण बाद मेडिकल कालेज रेफर कर दिया है. बिधूना सीओ पी प्रत्यूष मिश्रा ने बताया कि किशोरी की दादी ने शाम को पुलिस को घटना की सूचना दी थी . आगे बताया मेडिकल के लिए किशोरी को भेज दिया गया है. पडोसी किशोर से पूछताछ की जा रही है.
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
You may also like

भारत में इस दिन लॉन्च होगा OnePlus 15, कंपनी ने खुद कर दिया कंफर्म

'बिग बॉस 19' के लिए सलमान खान को मिली 150 Cr की फीस? कितने घंटे की फुटेज देखते हैं एक्टर? प्रोड्यूसर ने बताया

'शुभमन गिल से कोई...' ओपनिंग पोजीशन जाने पर क्या बोले संजू सैमसन, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बताया खास

नवादा विधानसभा: बिहार की एक ऐसी सीट, जहां जनता ने अक्सर बदलाव को दी तवज्जो

पूर्व अग्निवीरों को मिलेगा प्राथमिकता, निजी सुरक्षा क्षेत्र में नौकरी के अवसर




