अगली ख़बर
Newszop

मप्रः इटारसी में वेल्डिंग के दौरान खाली गैस टैंकर में ब्लास्ट, 8 घायल

Send Push

भोपाल, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के नर्मदापुरम जिले के इटारसी नगर में मंगलवार शाम को खेड़ा स्थित एक वर्कशॉप में वेल्डिंग के दौरान खाली गैस टैंकर में विस्फोट हो गया. इस हादसे में आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के अनुसार, टैंकर नरसिंहपुर से इंडियन ऑयल के लिए एथेन गैस लेकर आया था, जिसे खाली करने के बाद टैंकर वर्कशॉप में मरम्मत के लिए लाया गया था. मंगलवार शाम को खेड़ा स्थित चर्च के पास आकाश इंजीनियरिंग में एथेन गैस के खाली टैंकर की कमानी पर काम चल रहा था. वेल्डिंग करते समय अचानक विस्फोट हो गया. जिससे टैंकर का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. उसके पुर्जे करीब 200 मीटर दूर तक जा गिरे.

घायलों में वर्कशॉप के कर्मचारी और सड़क से गुजर रहे लोग शामिल हैं. कर्मचारी शहजाद सिंह के पैर में गंभीर चोट आई है. खंडवा से अपनी मां भाग रति पाल का इलाज कराकर लौट रहे नीरज पाल और रवि पाल भी इस घटना की चपेट में आ गए. बाइक सवार नीरज पाल और भाग रति पाल के चेहरे पर गंभीर चोट आई हैं. नीरज के साले रवि पाल के चेहरे और हाथ-पैर में चोट आई है. घायल नीरज पाल ने बताया कि मैं बाइक से मां के लिए दवा लेने गया था. मैं बाइक को टैंकर के बगल से लेकर गुजर रहा था. अचानक ब्लास्ट हुआ. इससे मैं करीब 50 फीट दूर फिंका गया. बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई.

हादसे की सूचना मिलते ही एसडीओपी वीरेंद्र मिश्रा, थाना प्रभारी गौरव सिंह बुंदेला सरकारी अस्पताल पहुंचे. उन्होंने बताया कि टैंकर की कमानी में काम किया जा रहा था. इसी दौरान अर्थिंग से बैटरी केबिन में विस्फोट हो गया. जांच जारी है. पुलिस यह पता लगा रही है कि खाली टैंकर में वेल्डिंग करते समय सुरक्षा मानकों का पालन किया गया था या नहीं. टैंकर ड्राइवर नीरज सिंह ने बताया कि कमानी टायर से लग रही थी, इसलिए पत्ती कटवाने गए थे. इसी दौरान ब्लास्ट हो गया.

हादसे में शहजाद खान (58) निवासी आसफाबाद, नीरज पाल गनेरा (24) खेती का काम करते, भाग रति पाल,(40) निवासी गनेरा, साहिल पाल (17), नीरज सिंह (25) निवासी जबलपुर (ड्राइवर), साहिल यादव, आकाश मालदार और रवि पाल (22) निवासी माखननगर गनौरा घायल हुए हैं.

(Udaipur Kiran) तोमर

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें