पूर्वी सिंहभूम, 26 अप्रैल (हि.स. ). पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) के शहरवासियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई आई है. मानगो फ्लाईओवर के निर्माण में अहम बदलाव किया गया है, जिससे अब पायल सिनेमा की ओर जाने वाला हिस्सा दोतरफा यानी टू लेन बनाया जाएगा. यह निर्णय स्थानीय लोगों की मांगों और ट्रैफिक समस्या को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.
इस निर्णय पर विधायक सरयू राय, फ्लाईओवर निर्माण कंपनी के मुख्य डिजाइनर संजय भार्गव और पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता दीपक सहाय के बीच हुई बैठक में सहमति बनी. शनिवार सुबह इन तीनों ने क्षेत्र का दौरा कर स्थल का मुआयना भी किया. पुराने डिजाइन के अनुसार यह हिस्सा केवल साकची से पायल सिनेमा की ओर एकतरफा यातायात के लिए था, लेकिन अब टू लेन निर्माण से दोनों दिशाओं में वाहन आवागमन संभव हो सकेगा. इससे मानगो क्षेत्र के व्यवसायियों और निवासियों को बड़ी सुविधा होगी और ट्रैफिक जाम की समस्या में भी काफी हद तक कमी आएगी.
इस बदलाव को व्यावहारिक बनाने के लिए सड़क के किनारे वन विभाग की भूमि लेने का प्रस्ताव रखा गया है, ताकि रास्ता चौड़ा किया जा सके. साथ ही पायल सिनेमा के समीप फ्लाईओवर के अंतिम छोर पर एक गोलचक्कर (राउंड अबाउट) बनाया जाएगा, जिससे वाहन आसानी से यू-टर्न ले सकें. इसके अतिरिक्त फ्लाईओवर के दोनों ओर सर्विस रोड बनेगा और पुल के नीचे की जगह को वाहन पार्किंग के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा. विधायक सरयू राय ने बताया कि यह निर्णय स्थानीय व्यवसायियों और नागरिकों से मिले सुझावों के आधार पर लिया गया है. जनता की मांगों को मानते हुए दो दिन से रुका हुआ पायलिंग कार्य भी अब फिर से शुरू कर दिया जाएगा.
बैठक में एक और बड़ा निर्णय लिया गया कि साकची के हाथी घोड़ा मंदिर से भुईंयाडीह श्मशान घाट तक एक नया फ्लाईओवर बनाया जाएगा. इसका उद्देश्य रांची, डोबो और सरायकेला की ओर से आने वाले भारी वाहनों को टाटा स्टील फैक्ट्री तक सीधे पहुंचाना है. इससे टिमकेन गोलचक्कर पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा और मानगो पुल पर जाम की स्थिति में सुधार आएगा. मुख्य डिजाइनर संजय भार्गव ने इस प्रस्ताव पर सहमति दी है और अपने इंजीनियरों को इसके डिजाइन की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है. विधायक सरयू राय ने आशा जताई कि इन सभी परिवर्तनों से मानगो क्षेत्र की यातायात व्यवस्था में क्रांतिकारी सुधार होगा और नागरिकों को लंबे समय तक लाभ मिलेगा.
—————
/ विकाश कुमार पांडे
You may also like
मप्र में ऑर्टिफिशियल इन्टेलिजेंस (एआई) से होगी अवैध खनन की निगरानी
इंदौरः एमपी टेक ग्रोथ कांक्लेव की तैयारियां पूर्ण, महापौर-एसीएस ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा
बुरहानपुरः मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नव-दम्पति को दिया आशीर्वाद, भेंट की रामायण
अवैध प्लाटिंग के खिलाफ चला पीडीए का बुलडोजर, खाली कराई 15 बीघा जमीन
कुमारसभा ने दी पहलगाम शहीदों को श्रद्धांजलि