– अखिल Indian इतिहास संकलन योजना की बैठक बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में आयोजित
झांसी, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) . बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के पंडित दीनदयाल उपाध्याय शोधपीठ में अखिल Indian इतिहास संकलन योजना की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय सह-संगठन मंत्री संजय श्रीहर्ष ने की. इस अवसर पर इतिहास संकलन योजना के उद्देश्यों, प्रगति और भविष्य की कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा की गई. राष्ट्रीय सह-संगठन मंत्री ने कहा कि इतिहास का पुनर्लेखन केवल तथ्यों का संकलन नहीं, बल्कि Indian दृष्टि से अतीत को देखने और समझने का प्रयास है. इस दिशा में युवाओं और शोधार्थियों की सक्रिय भागीदारी को आवश्यक बताया गया.
बैठक में राष्ट्रीय सह-संगठन मंत्री संजय श्रीहर्ष ने कहा कि इतिहास संकलन का कार्य केवल अकादमिक अभ्यास नहीं, बल्कि राष्ट्रीय पुनर्जागरण की दिशा में एक सांस्कृतिक अभियान है. उन्होंने विश्वविद्यालय और विभाग द्वारा इस दिशा में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की तथा भविष्य में निरंतर सहयोग का आश्वासन दिया. बैठक में Indian इतिहास लेखन की मौलिक परंपरा, स्रोत-संग्रह और स्थानीय इतिहास के संरक्षण पर विशेष बल दिया गया.
बैठक में संगठन के नये पदाधिकारियों की घोषणा भी की गई. डॉ.आशीष दीक्षित को महानगर सचिव तथा शाश्वत सिंह को मीडिया प्रभारी का दायित्व सौंपा गया. दोनों नवनियुक्त पदाधिकारियों से अपेक्षा की गई कि वे संगठन के कार्यों को गति देंगे और स्थानीय स्तर पर इतिहास संकलन की गतिविधियों को सुदृढ़ बनाएंगे.
इस अवसर पर प्रो.मुन्ना तिवारी, डॉ.शैलेंद्र तिवारी, डॉ.सत्येंद्र चौधरी, डॉ.प्रेमलता सहित कई प्राध्यापक, शोधार्थी और आमंत्रित सदस्य उपस्थित रहे.
वक्ताओं ने कहा कि बुंदेलखंड की ऐतिहासिक धरोहरें, लोककथाएं, साहित्यिक परंपराएं और पुरातात्विक साक्ष्य Indian इतिहास को समृद्ध करने में अमूल्य योगदान दे सकते हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया
You may also like

Multibagger Stock: 95 पैसे के शेयर ने बना दिया करोड़पति, रोजाना छू रहा अपर सर्किट, दो महीने में डबल रिटर्न

Army Chief: चौथी क्लास की मार्कशीट देख सरस्वती शिशु मंदिर की याद आई, 55 साल बाद आर्मी चीफ की 'घर' वापसी की Inside Story

Sunday Box Office: 'द ताज स्टोरी' की कमाई ने किया दंग, जानिए Thamma, 'कांतारा चैप्टर 1', 'एक दीवाने...' का हाल

Travel Tips: श्रीलंका में करें रामायण काल से जुड़े पवित्र धार्मिक स्थलों के दर्शन, आईआरसीटीसी ने पेश किया टूर पैकेज

ind vs aus: वॉशिंगटन सुंदर ने तोड़ा एमएस धोनी का यह रिकॉर्ड, विराट को भी छोड़ा...





