मुरैना, 05 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के मुरैना जिले के सबलगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नंदापुरा के पास sunday दोपहर में कैला देवी मंदिर से लौटते समय श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई. हादसे में दो लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 18 लोग घायल हैं. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौके पर मौजूद लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के अनुसार, ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार श्रद्धालु कैली देवी मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे. sunday दोपहर करीब तीन बजे ग्राम नंदापुरा के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली पटने से दो लोगों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान रामपुर कलां निवासी संदीप धाकड़ की 23 वर्षीय पत्नी तुलसी बाई और महेंद्र धाकड़ की 11 वर्षीय बेटी संजना के रूप में हुई. वहीं घायलों को तत्काल सबलगढ़ सिविल अस्पताल लाया गया. घायलों की संख्या अधिक होने के कारण सिविल अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई. मरीजों के इलाज के लिए कई डॉक्टरों के अलावा रिटायर्ड डॉ. एम.पी. गुप्ता भी अस्पताल पहुंचे. डॉक्टरों की टीम ने आर.एन. शर्मा और डॉ. राजेश शर्मा के नेतृत्व में पैरामेडिकल स्टाफ के साथ मिलकर तेजी से इलाज शुरू किया.
डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि पहले से एक्सीडेंट की जानकारी लगने के कारण अतिरिक्त डॉक्टर एवं स्टाफ को बुला लिया गया था. सभी घायलों का इलाज किया गया है. गंभीर रूप से घायल 4 लोगों प्रीति (17), मिथिलेश (32), नीतू (28) और कम्मोदा (55) को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है. चारों रामपुर कलां और भरा कलां के रहने वाले हैं. अन्य घायलों में अंजलि, सावित्री, लक्ष्मी नारायण, उर्मिला, ममता, महेंद्र, सोनम, ज्योति, मंजू, राजेंद्र, जगदीश, पंकज (9 माह), शिवानी और कमलेश सहित कुल 18 लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने ट्रैक्टर पलटने के कारणों की जांच शुरू कर दी है.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
ऑनलाइन Life Certificate कैसे जमा करें? 30 नवंबर से पहले कर लें ये काम नहीं तो रुक जाएगी पेंशन
सीएम नीतीश आज मुजफ्फरपुर में 1333 करोड़ की योजनाओं का करेंगे उद्घाटन
घर में बिल्ली के बच्चे का होना शुभ है या अशुभ? जानिए क्या हैं संकेत, यहाँ दूर करें भ्रम
भोपाल : नवनियुक्त निगम आयुक्त संस्कृति जैन ने संभाला कार्यभार
माउंट एवरेस्ट पर भीषण बर्फीला तूफान, 1000 पर्वतारोही फंसे-जानें ताजा हालात