वाराणसी, 12 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) . वाराणसी में रोटी बैंक नामक संगठन के अध्यक्ष रोशन पटेल ने बताया कि रोटी बैंक एक निःस्वार्थ सेवा संगठन है, जो प्रत्येक दिन जरूरतमंदों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराता है. यह सेवा खासतौर पर उन लोगों के लिए है, जो अस्पतालों, सड़कों या अन्य सार्वजनिक स्थानों पर दो वक्त की रोटी के लिए संघर्ष कर रहे हैं. साथ ही, भोजन बर्बाद नहीं होने देने के लिए लोगों को जागरूक भी किया जाता है.
रोशन पटेल ने sunday को अपने आवास पर बताया कि भोजन बर्बाद करने से रोकने के लिए रोटी बैंक एक माध्यम है. बीते दिन शशांक भैया के घर में प्रोग्राम था और उनके यहां लगभग 50 लोगों का फ्रेश साफ भोजन बच गया. शशांक भैया ने रोटी बैंक से संपर्क किया और भोजन को पैक करके पहुंचाया. जिसे बीती रात 11 बजे के करीब काशी हिंदू विश्वविद्यालय के अस्पताल प्रांगण में पहुंचकर वितरित किया गया. जिसे जरूरतमंद लोगों ने पंक्तिबद्ध होकर प्राप्त किया.
उन्होंने बताया कि शहर के ऐसे लोग जो अपने परिवारों में बड़े-बड़े आयोजन करते हैं और जहां पर भोजन बचता है, उनके यहां से भी पैक भोजन आने पर वह वितरित करा देते हैं. इसके अलावा रोटी बैंक अपने प्रतिदिन के कार्य में लोगों के लिए भोजन मुहैय्या कराती है. प्रतिदिन बनने वाली रोटी वितरित करने के लिए वैन निकलती है. दाल या सब्जी के साथ रोटी वितरित कर वापस आती है. इस वितरण में उनके कई साथी सहयोग करते हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
You may also like
यशस्वी जायसवाल को गुस्से में मार रहा था बॉल, अब फंसा वेस्टइंडीज का गेंदबाज, आईसीसी ने बुरी तरह नाप दिया
न करे इस दिन भूलकर भी पैसों का` लेन देन नहीं लगती राजा से रंक बनते देर आर्थिक रूप से ये दिन माना जाता है शुभ
हरियाणा : गुरुग्राम में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो कुख्यात अपराधी घायल अवस्था में गिरफ्तार
मुझे किसी से नहीं, सिर्फ महुआ की जनता से मतलब है: तेज प्रताप यादव
कैमरून में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान, 92 वर्षीय पॉल बिया आठवीं बार लड़ रहे चुनाव