अगली ख़बर
Newszop

विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना का रिश्ता कंफर्म, सगाई रिंग बनी सबूत

Send Push

साउथ सिनेमा की मशहूर Actress रश्मिका मंदाना और अभिनेता विजय देवरकोंडा इन दिनों अपनी सगाई की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं. भले ही दोनों ने अब तक अपने रिश्ते पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी सगाई की अटकलें लगातार तेज होती जा रही हैं. इन खबरों को और हवा तब मिली, जब हाल ही में रश्मिका की उंगली में सगाई की चमचमाती अंगूठी नजर आई.

दरअसल, बीती रात 13 अक्टूबर को रश्मिका मुंबई में अपनी आने वाली फिल्म ‘थामा’ के नए गाने ‘पॉइजन बेबी’ के लॉन्च इवेंट में शामिल हुई थीं. इस मौके पर वह काले रंग की प्रिंटेड साड़ी-स्टाइल लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आईं. लेकिन जैसे ही उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, फैंस की नजरें रश्मिका की मुस्कान से ज्यादा उनकी उंगली में दिखाई दे रही अंगूठी पर टिक गईं. यह पहला मौका था जब रश्मिका किसी पब्लिक इवेंट में अपनी कथित सगाई के बाद नजर आईं. इस कार्यक्रम में उनके साथ मलाइका अरोड़ा भी मौजूद थीं. दोनों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.

रश्मिका और विजय की सगाई की खबरें इसी महीने की शुरुआत में सामने आई थीं. कुछ दिन पहले विजय देवरकोंडा को भी एक पब्लिक इवेंट में देखा गया था, जहां उनकी उंगली में भी सगाई की अंगूठी नजर आई थी. अब फैंस का मानना है कि दोनों ने गुपचुप तरीके से सगाई कर ली है. सूत्रों के मुताबिक, रश्मिका और विजय अगले साल फरवरी 2026 में शादी के बंधन में बंध सकते हैं. हालांकि, दोनों में से किसी ने भी इस पर अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. फैंस फिलहाल उनकी जोड़ी और इस रहस्यमयी अंगूठी को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं. —————

(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें