ढाका, 25 अप्रैल . बांग्लादेश पुलिस ने पिछले दिनों ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से अगवा किए गए श्रीलंका के तीन नागरिकों को छुड़ा लिया. आरोपितों ने तीनों के घरवालों को फोन कर फिरौती मांगी थी. पुलिस ने इस संबंध में चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
द डेली स्टार की खबर के अनुसार श्रीलंकाई नागरिक 22 अप्रैल को बागेरहाट के शाहिदुल शेख नामक एक व्यापारी के निमंत्रण पर व्यापारिक उद्देश्यों से बांग्लादेश पहुंचे थे. ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 22 अप्रैल को श्रीलंका के तीनों नागरिकों का अपहरण किया गया था.इनको छुड़ाने का अभियान गुरुवार दोपहर 12:15 बजे बागेरहाट जिले के मोल्लाहाट उपजिला के कोडालिया क्षेत्र में शुरू किया गया. बांग्लादेश पुलिस ने गुरुवार को तीनों को सुरक्षित बचा लिया.
डीआईजी (खुलना रेंज) मोहम्मद रजाउल हक ने पत्रकारों को बताया कि अपहरण के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए चार लोगों में काजी इमदाद हुसैन, शाहिदुल शेख, जॉनी शेख और एसएम शमसुल आलम हैं. इन लोगों ने बांग्लादेशी फोन नंबर से श्रीलंकाई नागरिकों के परिवारों से संपर्क करके फिरौती मांगी थी. पुलिस ने इमदाद के घर पर छापा मारा और तीनों श्रीलंकाई बंधकों को बचा लिया.
—————
/ मुकुंद
You may also like
हमें बुराई को खत्म करने के लिए दिखानी होगी ताकत : भागवत
'पहलगाम हमला समझ से परे, पूरी तरह अस्वीकार्य': मीरवाइज फारूक, बुखारी बोले- आतंकियों की करतूत 'गैर-इस्लामी'
Apple to Manufacture All U.S.-Bound iPhones in India Amid Intensifying U.S.-China Trade Tensions
नकारात्मकता हो जाएगी दूर, इन कामों से प्रसन्न होते हैं सूर्यदेव जरूर जाने
Mulberries: गर्मियों में सिर्फ आम और तरबूज का ही नहीं बल्कि शहतूत का भी मौसम है, जानिए गर्मियों में इस फल को खाने से शरीर को होने वाले फायदों के बारे में