जयपुर, 27 मई . भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में 31 वर्षीय सर्वाइकल कैंसर पीड़िता की सफल फर्टिलिटी स्पेयरिंग सर्जरी की गई. इस सर्जरी के माध्यम से न केवल कैंसरग्रस्त हिस्सा हटाया गया, बल्कि अंडाशय (ओवरी) का स्थान परिवर्तन कर महिला की मां बनने की संभावना को भी सुरक्षित रखा गया.
यह जटिल सर्जरी गायनी ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. अपूर्वा टाक और उनकी टीम द्वारा की गई. डॉ. टाक ने बताया कि, हमारा उद्देश्य केवल कैंसर का इलाज करना नहीं, बल्कि महिला की संपूर्ण जीवन गुणवत्ता को बेहतर बनाना है. फर्टिलिटी स्पेयरिंग सर्जरी उन युवतियों के लिए आशा की किरण है जो मातृत्व का सपना नहीं छोड़ना चाहतीं.
डॉ. टाक ने बताया कि आज के समय में युवतियों में भी गायनेकोलॉजिकल कैंसर (जैसे सर्वाइकल, ओवेरियन और यूट्राइन कैंसर) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पारंपरिक उपचार अक्सर प्रजनन क्षमता को समाप्त कर देता है, लेकिन अब चिकित्सा विज्ञान में उन्नत तकनीकों के चलते यह संभव हो सका है कि कैंसर के इलाज के साथ-साथ मां बनने की संभावना भी सुरक्षित रहे. यह एक विशेष सर्जिकल प्रक्रिया है, जिसमें कैंसरग्रस्त अंगों को हटाते हुए गर्भाशय और अंडाशय जैसे प्रजनन संबंधी अंगों को सुरक्षित रखा जाता है. यह तकनीक मुख्य रूप से शुरुआती चरण के सर्वाइकल या ओवेरियन कैंसर में अपनाई जाती है.
—————
You may also like
अमेरिका की ट्रम्प सरकार ने दुनियाभर में छात्र वीज़ा साक्षात्कार रोके, छात्र मुश्किल में
राजस्थान स्टाफ चयन बोर्ड ने स्टेनोग्राफर परीक्षा की तिथि जारी की
संजय झा ने सिंगापुर में बताया कि भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के लिए रात का वक्त क्यों चुना?
ट्रंप-पुतिन वाकयुद्ध: रूस की परमाणु धमकी से दुनिया में हड़कंप, तीसरे विश्व युद्ध की आशंका
लखनऊ : बच्ची से दुष्कर्म का आरोपी पुलिस एनकाउंटर में गिरफ्तार