धर्मशाला, 21 अप्रैल . पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के खिलाफ चलाये गये अभियान के तहत दो लोगों से 6.10 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है. एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि पुलिस थाना नूरपुर के अधीन जसूर के नजदीक छतसेली में गश्त के दौरान आरोपित अभिषेक राणा, पुत्र कृष्ण कुमार, निवासी सोलधा व आकर्षित, पुत्र माता दास, निवासी त्रिलोकपुर तहसील ज्वाली जिला कांगड़ा के कब्जे से 06.10 ग्रांम हीरोईन/चिटटा बरामद करने में सफलता हासिल की है.
उन्होंने बताया कि उपरोक्त दोनों आरोपितों को गिरफतार करके उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उपरोक्त अभियोग में नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है.
वहीं उन्होंने बताया कि मामले की जांच में यह भी पाया गया है कि गिरफ्तार दोनों आरोपितों अभिषेक राणा पुत्र कृष्ण कुमार निवासी सोलधा व आकर्षित पुत्र माता दास निवासी त्रिलोकपुर कुख्यात अपराधी हैं, जिनके खिलाफ अन्य मामले भी दर्ज हैं.
/ सतिंदर धलारिया
You may also like
मैं इस्लाम को मानती हूं, लेकिन मेरे लिए भगवान शिव सुकून का प्रतीक: नुशरत भरूचा
लॉन्च से पहले लीक हुए Motorola Razr 60 Ultra के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन जानकर खरीदने पर हो जाएंगे मजबूर
jokes: दांत का डॉक्टर- आपका दांत निकालना पड़ेगा क्योंकि ये सड़ चुका है,,,,
वायरल फुटेज में जानें उस बाघिन की कहानी जिसको मरने के बाद सरकार ने दिया था "गार्ड ऑफ ऑर्नर अवार्ड"
मन्नत पूरी होने पर इस मंदिर में भगवान को चढ़ाई जाती है देसी दारू, कांटों पर चलकर पूजा करते हैं भक्त