New Delhi, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Indian वनडे क्रिकेट टीम के नवनियुक्त युवा Captain शुभमन गिल ने गुरुवार को कहा कि वह वनडे टीम की Captain ी संभालते हुए वे अपने पूर्ववर्ती रोहित शर्मा की ‘शांत स्वभाव’ और ‘ड्रेसिंग रूम में बनाई गई एकजुटता’ को आगे बढ़ाना चाहते हैं.
पहले से ही भारत की टेस्ट टीम के Captain 25 वर्षीय गिल ऑस्ट्रेलिया दौरे से वनडे Captain ी की शुरुआत करेंगे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ 19 से 25 अक्टूबर तक खेली जाएगी. गिल ने कहा, “रोहित भैया की शांत स्वभाव और जिस तरह उन्होंने टीम में दोस्ताना माहौल बनाया, मैं उसे अपनाना चाहता हूं.”
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली के भविष्य को लेकर चल रही अटकलों पर भी विराम लगाते हुए कहा कि दोनों दिग्गज 15 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले टीम से जुड़ेंगे. रोहित और कोहली अब केवल वनडे फॉर्मेट में ही उपलब्ध रहेंगे, क्योंकि वे टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं.गिल ने कहा, “दोनों ने भारत के लिए बहुत मैच जीते हैं. इतनी स्किल और अनुभव बहुत कम खिलाड़ियों के पास होता है. हमें उनकी जरूरत है.”
वनडे Captain ी मिलने पर अपनी भावनाएं साझा करते हुए गिल ने कहा, “यह सम्मान की बात है. पहले टेस्ट (अहमदाबाद) के बाद इसकी घोषणा हुई थी, लेकिन मुझे इसके बारे में थोड़ा पहले ही बता दिया गया था.” गिल ने मुख्य कोच गौतम गंभीर के साथ अपने रिश्ते पर भी बात की. गंभीर को Indian क्रिकेट में हो रहे बदलाव का ‘आर्किटेक्ट’ माना जा रहा है. गिल ने कहा, “हमारा रिश्ता अच्छा है. हम अक्सर बात करते हैं कि खिलाड़ियों को कैसे सुरक्षित माहौल दिया जाए. साथ ही, हम तेज गेंदबाजों का मजबूत पूल तैयार करने पर भी चर्चा करते हैं.”
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
11 चौके 4 छक्के और 94 रन! Richa Ghosh ने SA-W के खिलाफ सेंचुरी से चूककर भी रचा इतिहास, एक साथ तोड़ कई महारिकॉर्ड
अपने इस अंग में खीरे डाल कर बेच` रहा था लड़का देखते ही हो जाएगी उल्टी देखकर सबके उड़ गए होश
गाजीपुर इलाके में बाइक सवारों ने धक्का मारकर छीना आईफोन चार दिन बाद लिखा गया मुकदमा
'सीजफायर से डरते हैं पुतिन', यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बताई रूस की रणनीति
सीएम धामी की वित्त मंत्री सीतारमण से मुलाकात, उत्तराखंड को मिले सहयोग के लिए जताया आभार