जींद, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । पंजाब में बाढ़ ने तबाही मचा रखी है। इस संकट की घड़ी में ग्रामीण भाईचारे और इंसानियत की मिशल पेश कर रहे है। करसिंधु गांव में युवाओं, ग्रामीणों, महिलाओं ने टीम बना कर मोहल्लों में जाकर खादय सामग्री एकत्रित करने को लेकर अभियान चलाया। आटा, गेहूं, चीनी, तेल, कपड़ा, रसोई की सामग्री एकत्रित की।
युवा विनोद, सुभाष, अंकित, सुरेंद्र, मीनू, रामनिवास, संदीप, धोला, मेवा, भीरा ने कहा कि मुसीबत का पता नहीं होता कब कहा आ जाए। रविवार को पूरे गांव में पंजाब में आई बाढ़ से पीडि़त लोगों के लिए सामग्री एकत्रित किए जाने को लेकर मुनादी चौकीदार से करवाई थी। सोमवार को अलग-अलग मोहल्लों में जाकर खाद्य सामग्री, कपड़ा सहित अन्य सामान एकत्रित किया। हर ग्रामीण कुछ न कुछ मदद अपनी तरफ से कर रहा है। कोई सरसों का तेल दे रहा है तो कोई गेहूं, आटा, चीनी, कपड़े, हलदी सहित अन्य सामान दे रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि पंजाब के कई जिले बाढ़ से पीडि़त है। गांव से एकत्रित किया गया सामान ट्रैक्टर ट्राली में लेकर गुरदासपुर जाएंगे। बाढ़ से तबाही पंजाब में मचाई हुई है। जनमानस से लेकर पशु तक बाढ़ से प्रभावित हो गए हैं। पंजाब हमारे साथ लगता प्रदेश है ऐसे में हमारा फर्ज बनता है कि इस घड़ी में जितना हो सकें सहयोग करें।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
You may also like
`लगातार` 1 महीने गेहूं की रोटी नहीं खाने से क्या होगा एक्सपर्ट ने बताई जरूरी बात
West Bengal: दो शादीशुदा बहुओं के साथ बॉयफ्रेंड कर रहा था ससुराल में....जब एक का पहुंचा पति तो देखकर उसका भी...फिर दोनों को लेकर...
ICC Ranking : ICC रैंकिंग में बड़ा बदलाव; ये ऑलराउंडर बना नंबर 1, हार्दिक पांड्या की जगह खतरे में
TGIKS: लड़की बनकर स्टेज पर नहा रहे थे सुनील ग्रोवर, तभी सबके सामने खुल गया तौलिया, देखकर छूटी सबकी हंसी
प्रेमी` से वीडियो कॉल पर पकडी बीवी तो बेलन मार-मारकर पति का तोड डाला ये अंग