-तीसरे दिन भी दरबार में भक्तों की लगी लंबी कतार, अन्नकूट की तैयारी भी पूरी
वाराणसी, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर परिक्षेत्र स्थित अन्नपूर्णा मंदिर में पिछले दो दिनों में पॉच लाख श्रद्धालु मां के स्वर्णमयी विग्रह का दर्शन पूजन कर चुके है. दरबार में लगातार तीसरे दिन ज्योतिपर्व दीपावली पर भी श्रद्धालुओं का रेला दर्शन पूजन के लिए उमड़ता रहा. मंदिर में Monday देर शाम महंत शंकरपुरी ने स्वर्णमयी अन्नपूर्णा के विग्रह के समक्ष 51 दीप अर्पित कर देश की समृद्धि और खुशहाली की कामना की. इस दौरान अन्य भक्तों ने भी माता के दरबार में दीप दान किया. महंत शंकरपुरी ने बताया कि दीप ज्योति की तरह हमारा देश जगमगाता रहे, स्वर्णमयी देवी अन्नपूर्णा की कृपा से देश में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहे,इसी कामना के साथ दीपदान किया गया. मंदिर में धनतेरस के तीसरे दिन भी दर्शन करने वालों की लंबी कतार दिखी, सुबह चार बजे से भक्त कतार में होकर दर्शन को जा रहे थे. लाइन गेट नंबर एक से होते हुए बॉसफाटक से आगे पहुंच चुकी थी.
-अन्नकूट की तैयारी पूरी
अन्नपूर्णा मंदिर के प्रबंधक काशी मिश्रा ने बताया कि अन्नकूट की तैयारी भी पूरी हो चली है. सैकड़ों कारीगरों द्वारा पूर्वांचल के कोने-कोने से आकर अन्नकूट प्रसाद तैयार किया जा रहा है. इस बार माता की अन्नकूट झांकी विशेष होगी. उन्होंने बताया कि मंदिर में दर्शन के बाद श्रद्धालुओं को मां अन्नपूर्णेश्वरी के ‘खजाने’ के रूप में चावल, धान का लावा और अठन्नी (सिक्का) दिया जाता है. काशी में मान्यता है कि इस अठन्नी को जो भक्त अपने धन स्थान या लॉकर में रखता है, उसके घर में पूरे वर्ष धन-धान्य की कमी नहीं होती. गौरतलब हो कि मां अन्नपूर्णा के स्वर्णमयह प्रतिमा के दर्शन के लिए मंदिर का पट केवल धनतेरस से भाई दूज तक ही खुलता है. श्रद्धालु अभी दो दिनों तक मां अन्नपूर्णा, महालक्ष्मी, भूदेवी और भगवान महादेव के रजत विग्रहों के दर्शन कर सकेंगे.
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
भारत के लिए खुशखबरी! ऋषभ पंत वापसी करते ही बन गए इस टीम के कप्तान, अब मचाएंगे कोहराम!
गोरेगांव में चोर समझकर 26 वर्षीय युवक की पीट-पीटकर हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार
बिहार चुनाव 2025: निर्वाचन आयोग ने प्रिंट विज्ञापनों के लिए सख्त दिशानिर्देश जारी किए
Term Vs Fixed Deposit: क्या दोनों डिपॉजिट एक दूसरे से होती है अलग? जानें डिटेल्स
ind vs aus: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जाने कब खेला जाएगा दूसरा वनडे मैच और कहा देख पाएंगे आप इस मैच को