प्रयागराज, 5 मई . एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में सोमवार को घर के आंगन में एक अधेड़ की सिर में वार करके हत्या कर दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस उपायुक्त नगर अभिषेक भारती ने बताया कि एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के फुलवा गांव में आज हत्या की सूचना मिली. सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. मृतक छैला यादव (52) के रूप में हुई है. जांच में किसी वजनी हथिथार से सिर पर वार करके हत्या की गई है. मौके पर फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं.
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि हत्या से संबंधित सभी पहलुओं पर जांच की रही है. अतिशीघ्र हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा.
—————
/ रामबहादुर पाल
You may also like
सर, इस सांप ने मुझे काटा है, मेरा इलाज करो', सांप को बैग में लेकर अस्पताल पहुंची महिला और फिर 〥
आप निडर होकर खेलें, आपको अपनी शैली बदलने की कोई जरूरत नहीं: सौरव गांगुली ने वैभव सूर्यवंशी की पीठ थपथपाई
इंटरकॉन्टिनेंटल लीजेंड्स चैम्पियनशिप का भव्य आगाज 27 मई से, खेले जाएंगे 18 मुकाबले
नए सीबीआई प्रमुख की नियुक्ति को लेकर अहम बैठक
नैनीताल में बारातियों की गाड़ी खाई में गिरी, चार की मौत