बेंगलुरु, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । स्थानीय चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास 4 जून को आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) टीम की जीत के जश्न के दाैरान भगदड़ की घटना के तीन माह बाद क्रिकेटर विराट काेहली ने एक भावुक संदेश साझा किया है।
बुधवार काे आरसीबी के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर क्रिकेटर विराट काेहली ने पाेस्ट किया कि 4 जून हमारी फ्रैंचाइज़ी के इतिहास का सबसे खुशी का पल होना चाहिए था, लेकिन यह एक त्रासदी में बदल गया। मैं उन लोगों के परिवारों के लिए प्रार्थना कर रहा हूँ जिन्होंने अपनी जान गंवाई और उन प्रशंसकों के लिए भी जो घायल हुए थे। उन्होंने कहा कि हम सावधानी, सम्मान और जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ेंगे।
उल्लेखनीय है कि आईपीएल में आरसीबी की जीत के बाद जश्न मनाने के लिए चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक आयाेजन किया गया था। इस दाैरान स्टेडियम के बाहर भारी भीड़ एकत्र हाेने के दाैरान भगदड़ मचने से 11 लोगों की मौत हो गई थी और 50 से अधिक घायल हुए थे। पुलिस ने इस मामले में आरसीबी, केएससीए और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी डीएनए एंटरटेनमेंट के खिलाफ मामला दर्ज किया था। राज्य सरकार ने शहर के पुलिस आयुक्त बी. दयानंद समेत कुछ अधिकारियों को निलंबित भी कर दिया था।
—————
(Udaipur Kiran) / राकेश महादेवप्पा
You may also like
SM Trends: 3 सितंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
दिल्ली में खतरे के पार यमुना, लगातार बढ़ रहा जलस्तर, लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का काम जारी
700` साल पुरानी मंदिर जहां हनुमान जी की मूर्ति खाती है लड्डू पीती है दूध और जपती है राम नाम
RSSB प्राथमिक विद्यालय शिक्षक भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया
चोर-चोर` कहकर जिसे पीटा फिर अगले दिन उसी को बना लिया दामाद… आधी रात को ऐसा क्या हो गया