नई दिल्ली, 19 मई . ला लीगा 2024-25 के अंतिम चरण में रियल मैड्रिड ने काइलियन एमबाप्पे और जूड बेलिंघम के दूसरे हाफ में किए गए गोलों की बदौलत सेविया को 2-0 से हराया. मुकाबले में सेविया की टीम को दो रेड कार्ड झेलने पड़े, जिससे वह नौ खिलाड़ियों के साथ मैच खत्म करने को मजबूर हुई.
मैच की शुरुआत में ही मिला पहला रेड कार्ड
मैच के शुरुआती 11वें मिनट में ही लोइक बाडे को एमबाप्पे को काउंटर-अटैक पर रोकने की कोशिश में रेड कार्ड दिखा दिया गया. यह साफ गोल स्कोरिंग मौका था, जिसे रेफरी ने गंभीरता से लिया और सेविया को शुरुआती झटका लगा. हालांकि रियल मैड्रिड ने गेंद पर नियंत्रण बनाए रखा, लेकिन पहले हाफ में एमबाप्पे और एंड्रिक गोल करने के आसान मौके भुना नहीं सके.
दूसरे हाफ की शुरुआत में ही सेविया को दूसरा झटका लगा, जब आइज़ैक रोमेरो ने ओरेलियन चुआमेनी पर खतरनाक टैकल किया और उन्हें भी सीधा रेड कार्ड दिखाया गया.
एमबाप्पे का धमाका और बेलिंघम की सील
70वें मिनट में एमबाप्पे का शॉट बार से टकराया, लेकिन 75वें मिनट में उन्होंने बॉक्स के बाहर से लो स्ट्राइक मारकर रियल के लिए खाता खोला. इसके बाद 87वें मिनट में युवा फॉरवर्ड गोंजालो गार्सिया के क्रॉस पर जूड बेलिंघम ने नजदीक से गोल कर टीम की जीत सुनिश्चित कर दी.
अंक तालिका की स्थिति
बार्सिलोना पहले ही खिताब अपने नाम कर चुका है और 85 अंकों के साथ टॉप पर है. रियल मैड्रिड 81 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर, जबकि एटलेटिको मैड्रिड 73 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है. एथलेटिक बिलबाओ (70) और विलारियल (67) अंक के साथ टॉप-5 में हैं और ये सभी टीमें अगले सीजन यूईएफा चैंपियंस लीग में स्पेन का प्रतिनिधित्व करेंगी.
—————
दुबे
You may also like
माइग्रेन के दर्द को करें अलविदा: इन आसान बदलावों से बदलें अपनी जिंदगी!
Rashifal 20 may 2025: इन राशियों के जातकों के लिए दिन शुभ होगा, आपका आर्थिक लाभ होगा और आपक किसी यात्रा पर जा सकते हैं, जानते हैं राशिफल
राजस्थान में इस जगह श्रीराम ने गुरु वशिष्ठ से ली थी शिक्षा, जानिए सरस्वती नदी से इस स्थान का पौराणिक सम्बन्ध
ज्योति मल्होत्रा फोन में कैसे छिपाती थी PAK हैंडलर्स के राज? एक फोटो ने खोल दिया भेद और 'जट्ट रंधावा कनेक्शन'
Pakistan spy network exposed: पंजाब में दो संदिग्ध ISI एजेंट गिरफ्तार, खुफिया जानकारी लीक करने का आरोप