झांसी, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । उप्र के झांसी जिले के मोंठ कोतवाली क्षेत्र में बीते रोज परिवार संग वेतवा नदी में पिकनिक मनाने गए जीजा-साले के शव पुलिस व गोताखोरों ने बुधवार दोपहर बाद अलग-अलग स्थानों से बरामद कर लिया। शवों के मिलने की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया और माहौल गमगीन हो उठा।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अखिलेश द्विवेदी ने बताया कि उनकी पुलिस टीम तथा गोताखोरों ने काफी मशक्कत के बाद बुधवार दोपहर बाद दोनों के शव अलग-अलग स्थानों से बरामद कर लिए। शव मिलने की खबर जैसे ही परिजनों तक पहुंची, घाट पर चीख-पुकार मच गई और मातम का माहौल बन गया।
पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज झांसी भेज दिया है। इस दर्दनाक हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
गौरतलब है कि कानपुर देहात के ग्राम नबीपुर निवासी आरिफ पुत्र शुबराती अपनी पत्नी आफरीन और तीन बच्चों के साथ पिकनिक मनाने खिरियाघाट आया था। उसके साथ उसका साला अरबाज पुत्र वहीद (उम्र 19 वर्ष) भी मौजूद था। बताया गया कि नहाने के दौरान आरिफ नदी में कूद गया और तेज बहाव में फंसकर डूबने लगा। जीजा को डूबता देख साले अरबाज ने भी नदी में छलांग लगा दी, लेकिन दोनों ही गहरे पानी में समा गए और लापता हो गए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दोनों को तलाशने की कोशिश की पर कोई लाभ नहीं हुआ। करीब 24 घंटे बाद बुधवार दोपहर बाद काफी मशक्कत के बाद दोनों के शव बरामद हुए।
—————
(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया
You may also like
भारत के 10 सबसे भ्रष्ट विभाग: एक विस्तृत विश्लेषण
Sabar Bonda: A Touching Tale of Love and Loss in Rural Maharashtra
कनाडा में परिवार के घर में घुसा विशाल भालू, देखिए क्या हुआ
पान के पत्ते के अद्भुत स्वास्थ्य लाभ: यौन स्वास्थ्य से लेकर कैंसर रोकने तक
Marathi Film 'Sabar Bonda' Set to Release in India After Sundance Success