अयोध्या, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । भूटान के प्रधानमंत्री दासो शेरिंग टोबगे ने शक्रवार को अपने परिवार के साथ अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में श्रीरामलला के दर्शन किए और मंदिर की भव्यता को सराहा। टोबगे को ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने मंदिर निर्माण से जुड़ी तमाम जानकारियां दीं।टाेबगे के मंदिर पहुंचने के दौरान जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये।
इससे पहले भूटान के प्रधानमंत्री दासो शेरिंग टाेबगे सुबह लगभग 9:30 बजे स्थानीय महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान से उतरे।यहां जिला प्रशासन की ओर से रेडकार्पेट पर राज्य सरकार के मंत्री सूर्य प्रताप शाही, मेयर गिरीश पति त्रिपाठी, जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे और एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर के उनका स्वागत किया। टोबगे के साथ उनकी पत्नी भी थीं। इसके बाद भूटान के प्रधानमंत्री दासो शेरिंग टाेबगे अयोध्या एयरपोर्ट से सीधे राम मंदिर पहुंचे थे।
श्रीरामजन्म भूमि मंदिर पहुंचने पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय और ट्रस्ट के सदस्य डाॅ. अनिल मिश्र ने उनका स्वागत किया। इसके बाद भूटान के प्रधानमंत्री ने श्रीरामलला का दर्शन कर पूजा अर्चना की। टाेबगे ने पत्नी के साथ राम दरबार में भी दर्शन पूजन किया और मंदिर से जुड़े इतिहास को भी जाना। ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने उन्हें मंदिर निर्माण से जुड़ी सभी जानकारियां दी। भूटान के प्रधानमंत्री करीब 1 घंटे 40 मिनट तक राम जन्मभूमि परिसर में रहे। उन्होंने मंदिर की भव्यता को सराहा और अपनी पत्नी के साथ याद के लिए तस्वीरें भी लीं। इसके बाद टाेबगे स्थानीय होटल रामायणा के लिए रवाना हो गए।
भूटान के प्रधानमंत्री के श्रीरामजन्म भूमि के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर एटीएस और एसटीएफ की निगरानी करती रहीं। पूरे दौरे के दौरान पीएसी, सीआरपीएफ, एसएसएफ, सिविल पुलिस, एटीएस और एसटीएफ समेत सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट रहे। इस दाैरान प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री कार्यालय से भी उनके दौरे की निगरानी की जा रही थी।
(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय
You may also like
Aadhaar Verification : आधार कार्ड असली है या नकली? धोखाधड़ी से बचने के लिए आजमाएं ये ज़रूरी सुझाव
15 सितंबर से UPI के नियमों में बड़ा बदलाव, GPay-PhonePe यूजर्स फटाफट जान लें!
UPS Scheme: 10 साल नौकरी करने पर भी मिलेगी पेंशन, मासिक सैलरी वाली इस स्कीम में करें निवेश
एनडीए या इंडिया गठबंधन, उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में किसके पक्ष में है नंबर गेम
मुख्यमंत्री योगी ने 1112 कनिष्ठ सहायक व 22 एक्सरे टेक्नीशियन को दिया नियुक्ति पत्र