चित्तौड़गढ़, 16 सितंबर (Udaipur Kiran News). जिले के कपासन उपखंड क्षेत्र में सोमवार रात एक युवक पर नकाबपोश बदमाशों ने हमला कर दिया. घायल युवक को कपासन चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में चित्तौड़गढ़ जिला अस्पताल रेफर किया गया. यह युवक सोशल मीडिया पर लगातार कपासन तालाब को भरने की मांग उठा रहा था.
जानकारी के अनुसार भोपालखेड़ा निवासी सूरज माली पर हमला उस समय हुआ जब वह बाइक से कपासन-निंबाहेड़ा राजमार्ग पर गोराजी का निंबाहेड़ा क्षेत्र से गुजर रहा था. स्कॉर्पियो में आए अज्ञात हमलावरों ने उसे रोककर सरिए और पाइप से ताबड़तोड़ वार किए. हमले में उसके हाथ और पैर पर गंभीर चोटें आईं और वह लहूलुहान हो गया. राहगीरों की मदद से उसे कपासन अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया.
हमले की सूचना पर कपासन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया. कपासन सीआई रतनसिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. फिलहाल हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है.
गौरतलब है कि सूरज माली ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाकर कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर से राजेश्वर सरोवर तालाब को मातृकुंडिया बांध से भरने की गुहार लगाई थी. वह सोशल मीडिया पर लगातार “जीनगर साहब” के नाम से आवाज उठा रहा था.
युवक पर हुए हमले की व्यापक निंदा हो रही है. कांग्रेस ने इस मामले को बड़ा मुद्दा बनाते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी और निष्पक्ष जांच की मांग की है. कांग्रेस जिलाध्यक्ष भैरूलाल चौधरी के नेतृत्व में मंगलवार दोपहर विरोध प्रदर्शन की घोषणा की गई है.
You may also like
पानी पीने में सबसे बड़ी` गलती कर रहे हैं 90% लोग जानिए आयुर्वेद क्या कहता है सही समय और तरीका
बड़ी खबर LIVE: DPS द्वारका सहित दिल्ली के कई स्कूलों को मिली बम की धमकी, मची अफरा-तफर
खेत में पानी पीते समय युवक के इस अंग में घुस गईं मधुमक्खियां, ऐसा मारा डंक हुई मौत!
'भगवान से खुद कुछ करने को कहो': यदि मूर्ति ठीक करने की गुहार का जवाब ये है तो फिर अदालतों की जरूरत ही क्या है. कभी सोचिएगा 'माई लॉर्ड' बीआर गवई!
आज की पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें जारी, क्या आपके शहर में सस्ता हुआ तेल? फटाफट चेक करें