जयपुर, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) . पश्चिमी विक्षोभ के असर के खत्म होने के साथ ही उत्तर भारत समेत Rajasthan में मौसम पूरी तरह साफ हो गया है. बुधवार को राज्य के सभी शहरों में आसमान साफ रहा और दिन में खिली धूप से मौसम सुहावना बना रहा.
हालांकि तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है.
बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर और पिलानी जैसे उत्तरी जिलों में दिन का अधिकतम तापमान दाे से तीन डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जबकि डूंगरपुर, बारां, सिरोही, करौली और दौसा में पारा बढ़ोतरी के साथ 30 डिग्री के पार पहुंच गया.
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार, अब राज्य में अगले एक सप्ताह तक आसमान साफ रहने और उत्तर दिशा से ठंडी हवाएं चलने की संभावना है. इससे सुबह-शाम की ठंड में इजाफा होगा.
बुधवार को दिन में सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 34.6 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं जैसलमेर में 33, जोधपुर में 32.6, कोटा में 31.2, जयपुर में 30.6, टोंक में 30.8 और डूंगरपुर में 31.8 डिग्री सेल्सियस मापा गया. श्रीगंगानगर जिले के ग्रामीण इलाकों में सुबह के समय हल्की धुंध छाई रही.
रात के तापमान में भी उल्लेखनीय गिरावट आ गई. नागौर में न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री गिरकर 12.7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. बीकानेर में तापमान 16, जोधपुर में 18, उदयपुर में 15.4, सिरोही में 13.6 और फतेहपुर में 13.3 डिग्री सेल्सियस मापा गया.
मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आने वाले 24 से 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हो सकती है. इसके चलते राज्य के कई हिस्सों में सुबह और रात के समय सर्दी का असर और तेज महसूस होगा.
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित
You may also like

सुरक्षा गार्ड के घर जीएसटी बकाए का आया 14 करोड़ का नोटिस, राजस्थान में चलती मिली कंपनी, जानिए पूरा मामला

यूपी की बेटियों के लिए योगी सरकार की सनसनीखेज योजना! तुरंत करें ये काम, मिलेंगे लाखों रुपये

लग्जरी लाइफ, 46 देशों का टूर... कितनी संपत्ति के मालिक थे डिजिटल स्टार अनुनय सूद, 32 साल की उम्र में छोड़ दी दुनिया

Vastu For Shoes : इन गलत जगहों पर जूते-चप्पल रखने से रुठ सकती हैं देवी लक्ष्मी

कन्नड़ अभिनेता हरीश राय का निधन, केजीएफ में निभाया था महत्वपूर्ण भूमिका




