उत्तर 24 परगना, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . बैरकपुर पुलिस आयुक्तालय के अंतर्गत डिटेक्टिव डिपार्टमेंट ने शुक्रवार रात जुए के अड्डों पर बड़ी कार्रवाई की. पुलिस ने एक साथ कई इलाकों में छापेमारी कर कुल 32 लोगों को गिरफ्तार किया और लगभग 1.4 लाख रुपए की नकदी जब्त की.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, बेलघरिया थाना इलाके में चार लोगों को पकड़ा गया, और 63 हजार 330 जब्त किए गए. वहीं, बारानगर थाना इलाके में 16 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया और 61 हजार 365 जब्त किए गए. इसके अलावा, घोला थाना इलाके में 12 व्यक्तियों को पकड़ा गया, जिनके पास से 14 हजार 270 की नकदी मिली.
सभी आरोपितों के खिलाफ संबंधित थानों में प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान इलाके में बढ़ती अवैध जुआ गतिविधियों को रोकने के उद्देश्य से चलाया गया था. आगे भी इस तरह की छापेमारी जारी रहेगी ताकि अपराधियों पर लगाम लगाई जा सके.
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like

जनसेवा के पथ पर दृढ़ता से आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है मन की बात : नन्द गोपाल गुप्ता नंदी

दलित छात्र की हत्या में शामिल पांचवा आरोपित गिरफ्तार

खरना के साथ शुरू हुआ छठ व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास

मेथी के बीज: स्वास्थ्य के लिए अद्भुत लाभ

मन की बात में प्रधानमंत्री ने दिया राष्ट्र प्रेम का संदेश, 1350 बूथों पर गूंजा राष्ट्रप्रेम




