बालोतरा, 19 मई . जिले के उमरलाई गांव में सोमवार सुबह एक शोकसभा के दौरान बड़ा हादसा हो गया. सभा के टेंट पर अचानक बिजली का तार गिरने से करंट फैल गया, जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और आठ लोग गंभीर रूप से झुलस गए.
यह हादसा सुबह करीब 11:15 बजे हुआ.
कल्याणपुर के पूर्व प्रधान हरि सिंह के अनुसार शोकसभा में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. इसी दौरान ऊपर से गुजर रही बिजली की लाइन का तार टूटकर टेंट पर गिर गया. टेंट के पाइपों में करंट दौड़ गया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे और चीख-पुकार मच गई.
हादसे में उमरलाई निवासी अमराराम (70) पुत्र पूसाराम और कनाना गांव निवासी हरमलराम (35) पुत्र कोहलाराम की मौके पर ही मौत हो गई. अन्य झुलसे लोगों को एंबुलेंस और निजी वाहनों की मदद से बालोतरा के राजकीय नाहटा जिला अस्पताल पहुंचाया गया.
घायलों में कनाना गांव निवासी कोहलाराम (80), जुंझाराम (80), सांगाराम (40), हराराम (65), उमरलाई निवासी नारायणराज, तलाराम (80), चेनाराम (55) और ललाणा गांव निवासी बुधसिंह (40) शामिल हैं. इनका अस्पताल में इलाज जारी है.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा. बिजली विभाग को भी तुरंत जानकारी दी गई. प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं. गांव में मातम का माहौल है.
—————
/ रोहित
You may also like
PM Narendra Modi Expressed Concern About Joe Biden's Health : जो बाइडेन के स्वास्थ्य को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने जताई चिंता, शीघ्र स्वस्थ होने की कामना
सुनील शेट्टी ने 'बॉर्डर' फिल्म के लिए क्यों कहा था 'नहीं'? जानें दिलचस्प कहानी
IPL 2025: ये उपलब्धि हासिल करने वाले पहले बल्लेबाज बने साई सुदर्शन, कोहली सहित सभी दिग्गजों से अभी तक रही है दूर
'मुझे सिरसा एयरफोर्स स्टेशन की तस्वीरें और वीडियो भेजने को कहा गया था', पाक के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार हरियाणा के व्यक्ति ने किया कबूल
मुरैना में चौंकाने वाला मामला: अंतिम संस्कार से पहले जीवित हुआ युवक