गाजियाबाद, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में जनपद गाजियाबाद के खोड़ा काॅलोनी में नशेड़ी पति ने अपनी पत्नी को गला घोंटकर हत्या कर दी।
रविवार सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर आराेपित पति काे गिरफ्तार कर लिया।
एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने रविवार काे बताया कि थाना क्षेत्र खोड़ा में एक महिला का शव घर में संदिग्ध परिस्थितियों में पड़े हाेने की सूचना मिली थी। इस पर थाना खोड़ा पुलिस माैके पर पहुंची और मृतक महिला संत कुमारी (35) के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एसीपी ने बताया कि पिता चंद्रपाल के मुताबिक, दामाद अर्जुन का बेटी (पत्नी) संत कुमारी के बीच लंबे समय से घरेलू कलह चल रही थी। बीते साल करवा चौथ के दौरान भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार जेल भेज दिया था। इसके बाद भी दोनों के बीच कलह जारी रही और शनिवार की रात में दामाद अर्जुन ने झगड़े के बाद बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने ससुर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर घटना के बाद भागे दामाद काे गिरफ्तार कर जांच की जा रही है।
—————-
—————
(Udaipur Kiran) / फरमान अली
You may also like
राजस्थान में दीवाली की छुट्टियों का नया शेड्यूल! स्कूलों के लिए बड़ा बदलाव, जानें पूरी डिटेल
अजमतुल्लाह उमरजई ने तोड़ा मोहम्मद नबी और गुलाबदीन नायब का रिकॉर्ड
पीकेएल-12 : लगातार चौथी जीत के साथ टेबल टॉपर बना दबंग दिल्ली, बंगाल की लगातार तीसरी हार
भारत की राइफल और पिस्टल मिश्रित टीमें निंग्बो में पदक से चूकीं
स्वच्छता और पर्यावरण के क्षेत्र में मप्र ने फिर रचा इतिहास, मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी बधाई