Next Story
Newszop

ईंट लदी ट्रैक्टर ट्राली से टकराई राेडवेज बस ,चालक सहित तीन घायल

Send Push

image

जौनपुर,26 अप्रैल सिकरारा थाना अंतर्गत रायबरेली राजमार्ग पर सिकरारा चौराहा पर शनिवार शाम को प्रयागराज से सवारी भरकर आजमगढ़ जा रही डिपो की बस अनियंत्रित होकर एक ईंट लदी ट्रैक्टर की ट्राली से टकरा गई. टक्कर में बस चालक व दो यात्री गंभीर रूप से घायल हुए है. जबकि कुछ यात्रियों को हल्की चोट लगी है. घायलों को इलाज हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया है.

प्रयागराज से लगभग तीन दर्जन यात्री भरकर मुंगरा बादशाहपुर डिपो की बस आजमगढ़ जा रही थी. शाम को लगभग सवा पांच बजे उक्त बस सिकरारा चौराहा पर पहुंची थी कि चौराहा पर ईंट लादकर जा रही टैक्टर की ट्राली में बस टकरा गई. जोरदार टक्कर से ईंट ट्रैक्टर की ट्राली व बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. ईंट सड़क पर बेतरतीब ढंग से फैल गई. बस का चालक प्रतापगढ़ जिले के निवासी चंद्रेश विश्वकर्मा (42) गंभीर रूप से घायल होकर अपनी ही सीट पर बुरी तरह से फंस गया था. जिसे मौके पर पहुंची पुलिस और राहगीरों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकला. बस पर सवार आजमगढ़ जिले के दो यात्री प्रिया सिंह निवासी जीयनपुर व अपेक्षा यादव निवासी कंधरापुर को भी हल्की चोट लगी. उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. कुछ अन्य यात्रियों को भी हल्की चोट लगी जो वही निजी चिकित्सक से इलाज कराकर दूसरे वाहन से गंतव्य रवाना हो गए. दुर्घटना के कारण राजमार्ग पर जाम लगने लगा तो मौके पर पहुंचे थाने के उप निरीक्षक आनंद राय जेसीबी मंगाकर सड़क पर गिरे ईंटों को हटवाने के साथ साथ क्षत्रिग्रस्त वाहन थाने ले जाकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गए.

/ विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Loving Newspoint? Download the app now