गुमला, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . गुमला जिले में पहली बार शहीद सैनिकों एवं भूतपूर्व सैनिकों के सम्मान में शनिवार को शहीद सम्मान समारोह का आयोजन जिला सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय में आयोजित किया गया.
उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित के निर्देश पर आयोजित इस कार्यक्रम में जिले के लगभग 20 वीर नारियों और 12 भूतपूर्व सैनिकों के साथ-साथ लांस नायक परमवीर अल्बर्ट एक्का के पुत्र विंसेंट एक्का सहित वीर नारियों एवं भूतपूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया.
जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी ललन कुमार रजक ने कहा कि यह आयोजन शहीद सैनिकों और भूतपूर्व सैनिकों के सम्मान में किया गया है.
उन्होंने हमारे सैनिकों के बलिदान को स्मरण करना समाज का नैतिक कर्तव्य है. उप विकास आयुक्त दिलेश्वर महतो ने सभी वीर नारियों और भूतपूर्व सैनिकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश की सेवा में जिन्होंने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया. उन्हें हम नमन करते हैं. कार्यक्रम के दौरान सैनिक के परिजन और भूतपूर्व सैनिकों ने अपनी समस्याएं और सुझाव रखी, जिन्हें प्रशासन ने गंभीरता से सुना. कहा गया कि सैनिकों की समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी.
अनुमंडल पदाधिकारी (सदर) राजीव नीरज ने कहा कि शहीद सैनिकों ने राष्ट्र की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर किया है. उनके परिवारों की सहायता और सम्मान करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है. समारोह में शहीद सैनिकों के परिजनों ने अपने अनुभव साझा किए और विभिन्न प्रशासनिक एवं कल्याणकारी विषयों पर चर्चा की. अधिकारियों ने सभी सुझावों और मांगों को संज्ञान में लिया.
कार्यक्रम का संचालन जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी ललन कुमार रजक ने किया. कार्यक्रम में परमवीर चक्र विजेता लांस नायक अल्बर्ट एक्का के पुत्र विंसेंट एक्का भी उपस्थित रहे, जिन्हें जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त दिलेश्वर महत्तो, अनुमंडल पदाधिकारी सदर राजीव नीरज, जिला सामान्य शाखा पदाधिकारी सुशील कुमार खाका सहित अन्य वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
राजधानी दिल्ली की हवा हुई जहरीली, एक्यूआई 273 तक पहुंचा, कई इलाकों में अत्यधिक खराब स्थिति
CM Rekha Gupta Attack Case: राजेश भाई साकरिया और तहसीन ने सीएम रेखा गुप्ता पर चाकू से हमले की साजिश रची थी!, दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट में किया दावा
भोपाल के मारवाड़ी रोड स्थित सेंट्रल बैंक ब्रांच में देर रात लगी आग, शार्ट सर्किट बनी वजह
ब्यूटी पार्लर गई दुल्हन ब्वॉयफ्रेंड संग हुई फरार दूल्हा बोला-मेरी` किसी भी लड़की से शादी करवाओ
कब और कैसे हुई श्रीकृष्ण की मृत्यु? जानिए वो रहस्य` जिसे बहुत कम लोग जानते हैं….