झज्जर, 27 मई . हरियाणा तैराकी संघ ने 42वीं सब जूनियर, 52वीं जूनियर और 60वीं सीनियर स्टेट स्विमिंग चैंपियनशिप की तैयारी शुरू कर दी हैं. इसके लिए सभी जिला संघो को 15 जून तक जिला तैराकी प्रतियोगिता पूरी करवाने के निर्देश जारी कर दिए हैं. एचएसए ने इसके लिए जिला इकाइयों को पत्र भेज दिया है. पत्र में यह भी निर्देशित किया है कि जिन तैराकों का पंजीकरण हरियाणा तैराकी संघ के पास है वही तैराक प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं. इसके लिए उन्हें 2025-26 के लिए निर्धारित मान्य पंजीकरण दिखाना होगा. हरियाणा तैराकी संघ के महासचिव अनिल खत्री ने मंगलवार को बताया कि सब जूनियर ग्रुप में इस बार ग्रुप-6 को भी जोड़ा जा रहा है. ग्रुप-6 में छह साल और उससे कम उम्र के तैराक भाग ले सकते हैं. सब जूनियर को ग्रुप-3, ग्रुप-4, ग्रुप-5 और ग्रुप-6 में विभाजित किया गया है. वंही जूनियर श्रेणी को ग्रुप-1 और ग्रुप-2 में विभाजित किया गया है. ग्रुप-1 में 15 से 17 साल और ग्रुप-2 में 13 से 14 साल के तैराक भाग ले सकेंगे. 12 साल और उससे कम उम्र वाले तैराक सब जूनियर के अलग अलग ग्रुप में भाग ले सकते हैं.अनिल खत्री ने बताया कि सभी जिला तैराकी प्रतियोगिताओं में एचएसए की तरफ से पर्यवेक्षक भेजे जाएंगे. उन्होंने बताया कि झज्जर जिला तैराकी प्रतियोगिता एक जून को बहादुरगढ के बएचएल सिटी स्थित चैंपियंस एक्वेटिक एकेडमी के स्विमिंग पूल में होगी. इसके लिए तैराकों को जिला एसोसिएशन की तरफ से अपनी एचएसए आईडी का समय रहते नवीकरण करवाने की हिदायत दी गई है. उन्होंने बताया कि एक तैराक 5 इवेंट में भाग ले सकता है. जिला प्रतियोगिताओं से चयनित तैराक राज्य प्रतियोगिता में भाग ले पाएंगे.
—————
/ शील भारद्वाज
You may also like
Health Tips- सुबह खाली पेट गर्म पानी पीने के फायदें जानकर हैरान हो जाएंगे आप, ऐसे करें सेवन
Phone Tips- क्या गर्मी के कारण आपका फोन हीट हो रहा हैं, तो ये टिप्स अपनाएं
Sports News- भारतीय कप्तान जिन्होनें इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाएं हैं, आइए जानते हैं इनके बारे में
सिंगापुर ओपन 2025 : सत्विक-चिराग की जोड़ी अंतिम 16 में, लक्ष्य सेन चोट के कारण बाहर
प्रधानमंत्री का पश्चिम बंगाल दौरा कल, अलीपुरद्वार में सीजीडी परियोजना की आधारशिला रखेंगे