कोंडागांव, 28 अप्रैल . जिले के धनोरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने जंगल में जुआ खेल रहे 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया है . थाना धनोरा और साइबर सेल कोंडागांव की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की . पुलिस ने घेराबंदी कर मौके पर दबिश दी, कुछ जुआरी जंगल की ओर भाग निकले . आरोपितों के पास से 10,440 रुपये नकद, ताश की 52 पत्तों की गड्डी, एक त्रिपाल और 6 मोटर साइकिलें जब्त की गई. गिरफ्तार जुआरियों में धनोरा के सूर्यकांत नागे, मनोज गुप्ता, करन नाग, विपिन सेठिया और धमेन्द्र अतकारी शामिल हैं. इसके अलावा सुकबेड़ा के नकलेश कुमार कचलाम, कोनगुड़ के उमेश कुमार नाग और दीपक जैन को भी गिरफ्तार किया गया है . पुलिस सभी आरोपितों के खिलाफ थाना धनोरा में जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई उपरांत आज साेमवार काे आरोपितों को न्यायालय में पेश किया गया . पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना करते हुए उन्होंने ऐसी अवैध गतिविधियों पर लगातार नजर रखने के निर्देश दिए हैं.
/ राकेश पांडे
You may also like
मेरठ में 90 वर्षीय शिक्षिका की मौत, पड़ोसियों ने किया अंतिम संस्कार
त्रिपुरा में 'राष्ट्र-विरोधी' टिप्पणी करने पर एक और व्यक्ति गिरफ्तार
अब लगातार बरसेगा इन राशियों पर धन माता लक्ष्मी देंगी आपार सफलता का वरदान, खुशनुमा होगा जीवन
पिता ने की क्रूरता की हद पार, बेटी के साथ किया ऐसा सुलूक, पुलिस भी रह गई हैरान ⤙
5 व्यायाम जो 7 दिनों में 5 किलो वजन कम करने में आपकी मदद करेंगे, हैरान रह जाएंगे; विशेषज्ञों ने सच बताया