अगली ख़बर
Newszop

अवैध जुआ खेल में शामिल दो गिरफ्तार

Send Push

गुवाहाटी 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) . गुवाहाटी के दिसपुर थाना क्षेत्र इलाके में पुलिस की एक टीम ने अभियान चला कर जुआ खेल आयोजन करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने बुधवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर दिसपुर थाना क्षेत्र के भगदत्तपुर पुलिस आउटपोस्ट की टीम ने अभियान चलाकर ज्योति नगर और बस स्टैंड इलाके से जुआ खेल आयोजन करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपितों की पहचान योगेश्वर तालुकदार( 54) और बाबू शर्मा (40) के रूप में की गई .

गिरफ्तार आरोपितों के पास से झंडी मुंडी खेल के लिए व्यवहार की जाने वाली विभिन्न सामग्री के अलावा नगद रुपए भी जब्त किये गये हैं. पुलिस इस संबंध में गैंबलिंग एक्ट के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार दोनों आरोपितों से सघन पूछताछ कर रही है.

(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें