रायपुर, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत देशभर में 25 लाख नए एलपीजी कनेक्शन स्वीकृत किए गए हैं. इस याेजना के अंतर्गत Chhattisgarh में “सुशासन तिहार” और “नियद नेल्ला नार योजना” के अंतर्गत 1.59 लाख पात्र माताओं-बहनों को उज्ज्वला योजना का लाभ प्राप्त होगा. यह निर्णय Chhattisgarh की लाखों माताओं-बहनों के जीवन में स्वच्छ ऊर्जा और स्वास्थ्य का उजाला लेकर आएगा.
Chief Minister विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में जो उजाला फैलाया है, वह आने वाले वर्षों में पूरे समाज के विकास का आधार बनेगा.
Chief Minister साय ने गुरुवार की देर शाम कहा कि Chhattisgarh की मातृशक्ति हमेशा से परिवार और समाज की धुरी रही है. उज्ज्वला योजना के माध्यम से उन्हें वह सम्मान मिला है जिसकी वे हकदार हैं. Chief Minister ने कहा कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री के नेतृत्व में प्रत्येक पात्र बहन तक इस योजना का लाभ पहुँचाने के लिए कटिबद्ध है. भारत सरकार के इस निर्णय से Chhattisgarh जैसे राज्यों में जीवन की गुणवत्ता में बड़ा सुधार होगा. ग्रामीण और वनांचल क्षेत्रों की महिलाएं अब प्रदूषण रहित वातावरण में जीवन जी सकेंगी. उल्लेखनीय है कि Chhattisgarh में वर्तमान में लगभग 38 लाख महिलाएं प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ प्राप्त कर रही हैं.
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
You may also like
लोन लेकर दिवाली की शॉपिंग करना कितना सही? यहां समझें पूरी गाइड
फिटनेस और खेल कूद में लगी चोटों का इलाज अब होगा आसान , जानिए ये एक्सक्लूसिव ऑफर
"मुझे गुदगुदी हो रही है यार" चलती ट्रेन` में रात में आई महिला की आवाज, जब यात्रियों को पता चली सच्चाई तो उड़ गए होश
गौतम अदाणी ने व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल के छात्रों को बताया 'अनमोल रत्न', राजकुमार हिरानी, कार्तिक आर्यन भी आए नजर
मां का मंगलसूत्र बेचकर पिता के ऑटो का` चालान भरने आया बेटा फिर RTO ने जो किया बन गया मिसाल