रांची, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . एचसीजी अब्दुर रज्जाक अंसारी कैंसर अस्पताल की ओर से स्तन कैंसर से उभर चुकी महिलाओं, चैंपियनों के सम्मान में आईएमए रांची में sunday को विशेष रैंप वॉक का आयोजन किया. गो पिंक, गेट स्क्रीनिंग थीम पर आधारित इस कार्यक्रम में कैंसर पीड़ित लोगों को कैंसर बीमारी का एहसास होने के साथ ही प्रारंभिक जांच कराने का आह्वान किया गया.
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि Jharkhand राज्य आरोग्य सोसाइटी, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग रांची के कार्यकारी निदेशक नेहा अरोड़ा ने स्तन कैंसर के खिलाफ लड़ाई में महिलाओं को जागरूक और एकजुट करने पर जोर दिया गया. उन्होंने कहा कि शुरुआत में ध्यान देने पर किसी भी बीमारी को मात दी जा सकती है. इसके लिए समाज परिवार को भी संबंधित पीड़िता को उत्साह करने की आवश्यकता है.
मौके पर रैंप वॉक में 60-80 स्तन कैंसर से उबर चुकी महिलाओं और विभिन्न क्षेत्रों की विभिन्न महिला आइकनों ने आत्मविश्वास के साथ वॉक में हिस्सा लिया.
अस्पताल के एक्सक्यूटिव निदेशक सईद अहमद अंसारी ने कहा कि रैंप वॉक केवल फैशन के बारे में नहीं, बल्कि आत्मशक्ति, आंतरिक बाह्य सुंदरता और एक उम्मीद के प्रति सशक्त संदेश था. मंच पर चलने वाली थ्राइवर्स ने स्तन कैंसर से उबर कर एक प्रतीक बनकर समय पर जांच के महत्व का एक मजबूत संदेश दिया.
अस्पताल के रेडिशन ऑन्कोलॉजी के वरिष्ठ डॉ डॉ. मो आफताब आलम अंसारी ने कहा कि स्तन कैंसर जागरूकता माह के अवसर पर, यह समझना ज़रूरी है कि कैंसर अब उम्र की सीमा तक सीमित नहीं है. हालांकि आनुवंशिकी एक भूमिका निभाती है. लेकिन जीवनशैली, आहार और पर्यावरणीय कारक युवा महिलाओं में जोखिम को तेज़ी से प्रभावित कर रहे हैं. और निष्क्रिय आदतें, प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थ और देर से गर्भधारण इस प्रवृत्ति में योगदान दे रहे हैं, जिसे समझना होगा.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. चंद्रशेखर प्रसाद सिंह, मनोरंजन राय ब्रांडिंग कम्युनिकेशन मैनेजर, विकास कुमार सिंह मार्केटिंग हेड समेत परिवार, चिकित्सा पेशेवरों, गैर-सरकारी संगठनों के 120 से अधिक अतिथि गणमान्य मौजूद थे.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
क्षतिग्रस्त टैंकर से पॉम ऑयल फैलने के कारण एम्बुलेंस ट्रेलर से भिड़ी, दो की मौत
शतक जड़ने के बावजूद शाई होप के नाम अनचाहा रिकॉर्ड, भूलकर भी दोहराना नहीं चाहेंगे
पत्नी जया और अभिषेक के साथ फिल्मफेयर पुरस्कार पाकर अमिताभ बच्चन हैं बेहद खुश, जताया आभार
रानी चटर्जी को स्कूल के बच्चों ने दिलाई पुराने दिनों की याद, बोली- ऑटोग्राफ देते हुए पुराने दिन याद आ गए
राजगढ़ः नवविवाहिता ने घर में साड़ी का फंदा लगाकर की खुदकुशी, जांच शुरु